Anupam Kher Fitness: अपनी हालिया रिलीज ‘विजय 69’ की सफलता से उत्साहित हिंदी सिने जगत के बड़े अदाकार अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म के लिए किए गए स्ट्रगल के बारे में बात की है.


इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोंटाज शेयर कर खेर ने कैप्शन में लिखा, “अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने के बाद ही आप बदलाव ला सकते हैं. मैं जिस विशेष भूमिका को निभाने की तैयारी में था, उसके लिए मुझे 7 किलो वजन कम करने की जरूरत थी और वजन कम करने में मुझे 3 महीने लग गए."


अनुपम खेर ने ऐसे किया ट्रांसफॉर्मेशन


"खाने का शौकीन होने के कारण मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कर पाऊंगा. मैंने यह भी नहीं सोचा था कि ‘कुछ भी हो सकता है’ ऐसा कह पाऊंगा. जय हो!” शेयर किए गए वीडियो मोंटाज में अनुपम खेर फिल्म के लिए अपने बढ़े वजन की तस्वीर दिखाते नजर आ रहे हैं. साथ में उनके ट्रेनर भी नजर आ रहे हैं.


'विजय' सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी एक से बढ़कर एक पोस्ट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. फिर, प्रशंसकों को शुभ प्रभात बोलना हो या फिर नए प्रोजेक्ट के बारे में कोई अपडेट देना हो वो झट से सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. इससे पहले बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता ने प्रशंसकों को शुभ प्रभात बोलते हुए बेहद सकारात्मक पंक्तियों के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा की थीं.






इंस्टाग्राम अकाउंट पर उगते सूरज के साथ तस्वीरें शेयर कर अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा था, “आसमान की ओर देखो, अपने पंख फैलाओ और उड़ जाओ.”


अनुपम खेर की ‘विजय 69’ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है. 'विजय 69' में शानदार एक्टिंग के बाद खेर अब निर्देशन की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं. हाल ही में खेर ने सोनू निगम, कीरावन के साथ एक तस्वीर शेयर कर प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी थी.


अनुपम खेर अपकमिंग प्रोजेक्ट 'तन्वी द ग्रेट' के साथ निर्देशन में वापसी करने को तैयार हैं. इससे पहले खेर ने साल 2002 में आई मल्टी स्टारर 'ओम जय जगदीश' का निर्देशन किया था. कोरियोग्राफर कृति महेश और 'जवान' के एक्शन निर्देशक सुनील रोड्रिग्स भी अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' क्रू का हिस्सा हैं.


ये भी पढ़ें: महिलाओं के रोल करके परेशान हो गया था ये एक्टर, 7 महीने तक करना पड़ा था काम को इंकार