Anupam Kher In Ayodhya: अपनी डॉक्यूमेंट्री में अयोध्या के भव्य मंदिरों की गाथा बताएंगे Anupam Kher, बोले- 'मां का सपना करूंगा पूरा'
Anupam Kher: शुक्रवार को अनुपम खेर रामनगरी अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर ने हनुमानगढ़ी समेत 21 हनुमान मंदिरों पर अपनी डॉक्यूमेंट्री को लॉन्च किया और इससे जुड़ी कईं बातें भी बताईं.
Anupam Kher Film On Ayodyha: अनुपम खेर बॉलीवुड के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर हैं. उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तमाम फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. फिलहाल अनुपम विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी लेटेस्ट फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में नजर आ रहे हैं. इन सबके बीच अनुपम खेर अयोध्या हनुमानगढ़ी समेत 21 हनुमान मंदिरों की पृष्ठभूमि से जुड़ी ऐतिहासिक वीडियो डॉक्यूमेंट्री भी बना रहे हैं. इस सिलसिले में एक्टर शुक्रवार रात अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान अनुपम खेर ने संकट मोचन हनुमान जी के आठ मंदिरों और उनके महत्व पर आधारित 5 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म को लांच किया. इस मौके पर उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री से जुड़ी कईं बातें बताईं.
मां का सपना पूरा करना चाहते हैं अनुपम खेर
अयोध्या पहुंचे अनुपम खेर ने कहा कि उनकी मां कहती हैं मुझे भी अयोध्या ले चल मैं अपनी मां का सपना पूरा करूंगा और अगर मुझे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण मिला तो मैं आना चाहूंगा, क्योंकि हमारे मुंह से अपने आप निकलता है राम, ओ राम इस संदेश को दुनिया तक पहुंचना है. वहीं उन्होंने ये भी कहा, ""मैं भगवान से सिर्फ सुख-शांति मांगता हूं. भगवान ने मुझे सब दे दिया... आज मैं कुछ मांगने नहीं सिर्फ भगवान का धन्यवाद करने आया हूं. यहां के हर पत्थर में तीर्थ है."
#WATCH उत्तर प्रदेश: अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, "मैं भगवान से सिर्फ सुख-शांति मांगता हूं। भगवान ने मुझे सब दे दिया... आज मैं कुछ मांगने नहीं सिर्फ भगवान का धन्यवाद करने आया हूं। यहां के हर पत्थर में तीर्थ है।" https://t.co/0IAujLvDZk pic.twitter.com/gBf0mang1e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2023
#WATCH उत्तर प्रदेश: अभिनेता अनुपम खेर ने अयोध्या के कनक भवन में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/Tys8YhYJaC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2023
‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर क्या बोले अनुपम खेर
वहीं उन्होंने कश्मीर फाइल्स पर पूछे गए सवाल पर एक्टर ने कहा कि मैं यहां 21 हनुमान मंदिरों की बात करने आया हूं और सवाल कश्मीर फाइल्स पर है तो मुझे लगता है कश्मीर फाइल्स ने अपना काम कर दिया 370 हटाने के बाद कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्र में तिरंगा फहराता हुआ दिखाई दिया यही है कश्मीर का बदलाव.
तमिलनाडु के मंत्री स्टालिन के सनातन धर्म पर बयान को लेकर क्या बोले अनुपम
इसी के साथ अनुपम खेर ने तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान को लेकर भी बात की और कहा कि जिसकी जैसी बुद्धि होती है वैसी ही वह बात करता है मुझे बचपन से ऐसा सिखाया गया है कि आप जिस वातावरण में बड़े हुए हो उसने आपके मस्तिष्क पर और आपके आचरण पर प्रभाव डाला है तो उस आचरण को दुनिया तक पहुंचाना बहुत जरूरी है अब हम इस बात पर झगड़ा करें कि सनातन के बारे में उसने क्या कहा उसमें कोई टाइम वेस्ट करने वाली जरूरत नहीं है.