अनुपम ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "मैंने सोनाली बेंद्रे के साथ कुछ फिल्में की हैं. हम मुंबई में कई बार मिले हैं. वह हमेशा गर्मजोशी से मिलने वालों में से हैं, लेकिन पिछले 15 दिनों में मुझे न्यूयॉर्क में उनके साथ खास वक्त बिताने का मौका मिला और और मैं आसानी से कह सकता हूं, 'वह मेरी हीरो हैं'."
उन्होंने सोनाली की वही तस्वीर साझा की, जो उन्होंने इलाज के लिए बाल कटाने के दौरान साझा की थी. अनुपम उनके साथ 'ढाई अक्षर प्रेम के', 'हमारा दिल आपके पास है' और 'दिल ही दिल में' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. अनुपम इन दिनों वेब सीरीज 'न्यू एम्सटर्डम' की शूटिंग कर रहे हैं.
कैंसर का इलाज करवा रहीं हैं सोनाली
कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहीं सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में बिन बालों वाली एक तस्वीर शेयर की थी. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि वो अपने इस नए लुक के साथ सहज हैं और उनका कहना है कि बिना बालों के होना खूबसूरत हैं. सोनाली ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "यह मैं हूं और इस पल मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. जब मैं कहती हूं तो लोग मुझे अजीब निगाहों से देखने लगते हैं, लेकिन यह सच हैं और मैं आपको बताऊंगी ऐसा क्यों मैं अब हर पल का लुत्फ लेने लगी हूं, हर मौके में खुशी तलाशती हूं और खुशी की ओर बढ़ती हूं."
उन्होंने कहा कि कई बार दर्द भरे और हताशा भरे पलों से उन्हें भी दो-चार होना पड़ता है, लेकिन वह जिन लोगों को प्यार करती हैं, उनके साथ समय गुजार रही हैं और खुशी महसूस कर रही हैं.