Anupam Kher ने पत्नी किरण के बेटे सिकंदर को दिया था अपना नाम, नहीं है खुद की औलाद, बोले- अब कमी खलती है
Anupam Kher Child: अनुपम खेर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की है. अनुपम ने अपने खुद के बच्चे को लेकर भी रिएक्ट किया.
Anupam Kher Child: अनुपम खेर ने 1985 में एक्ट्रेस किरण खेर संग शादी की है. अनुपम खेर और किरण की लव लाइफ काफी चर्चा में रही और काफी फिल्मी थी. अनुपम खेर की जब किरण से शादी हुई थी तो उस वक्त किरण एक बेटे सिकंदर की मां थी. किरण से शादी के बाद अनुपम खेर का अपना बच्चा नहीं है. अनुपम ने सिकंदर को अपना नाम दिया और अपने बच्चे की तरह ही पाला था.
अब शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अनुपम खेर ने अपने खुद के बच्चे न होने को लेकर रिएक्ट किया है.
अपना बच्चा मिस करते हैं अनुपम?
कभी आपको मिस होता है कि आपका भी अपना एक चाइल्ड होता? इसके जवाब में अनुपम खेर ने कहा- पहले नहीं होता था. अब कभी होता है, पिछले 7-8 साल से. ये इसीलिए नहीं है कि मैं सिकंदर से खुश नहीं हूं. लेकिन मुझे लगता है कि बच्चे को बढ़ता देख, उसके साथ बॉन्डिंग बनाकर अच्छा लगता है. ये बिल्कुल सच जवाब है. मैं इस सवाल को अवॉइड भी कर सकता था ये कहते हुए कि ये सवाल मत कीजिए. लेकिन मैं ये नहीं चाहता. पर ठीक है किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता, किसी को जमीन किसी को आसमान नहीं मिलता. ये मेरी जिंदगी में ट्रेजेडी नहीं है. लेकिन कभी-कभी मुझे लगता है कि ये जिंदगी में अच्छी चीज होती.
View this post on Instagram
इसके साथ अनुपम ने कहा- मैं बहुत काम करता हूं. 50-55 साल गुजर गए. तब धीरे-धीरे एहसास होना शुरू हुआ क्योंकि किरण भी बिजी हो गई थीं. सिकंदर भी बिजी हो गए. मैं अपनी ऑर्गेनाइजेशन में बच्चों के साथ बहुत काम करता हूं, तो कभी-कभी ऐसा फील होता है. अपने दोस्तों के बच्चों को देखकर लगता है कि मेरी भी बॉन्डिंग होती.
ये भी पढ़ें- दुल्हन की तरह सज-धजकर सनी लियोनी ने किया रैंप वॉक, एक्ट्रेस से ज्यादा बच्चों ने लूट ली महफिल