(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
VIDEO: पीएम मोदी की सेहत की चिंता में परेशान हैं अनुपम खेर की मां, रोते हुए ये वीडियो हुआ वायरल
कोरोनावायरस के कारण अनुपम खेर की मां को पीएम मोदी की खासा टेंशन हो रही है. ऐसे में उनका रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
कोरोनावायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके साथ ही दुनिया भर में फैली इस माहमारी के देश को बचाने के लिए पीएम मोदी हर संभव काम कर रहे हैं. ऐसे में पीएम को समर्पण को देखते हुए दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की मां भावुक हो गई और अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में अभिनेता की मां पीएम मोदी से अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए कहती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपम खेर की मां ने पीएम मोदी को अपनी सेहत की चिंता करने की सलाह दी है.
अनुपम खेर की मां भावुक होते हुए बोलीं, "मोदी जी आप अपनी सेहत का ख्याल रखें. इतने परेशान हैं हमारे लिए, मैं भी बहुत परेशान हूं मोदी जी के लिए, ये भी ठीक-ठाक रहे. हमें ऐसा प्रधानमंत्री कहीं नहीं मिलेगा. भगवान इनको ठीक-ठाक रखे, ये हमारे लिए कितनी दुआ करते हैं. और मोदी जी हाथ जोड़कर बोलते हैं, कौन बोलता है दुनिया में हाथ जोड़कर? समझ में ही नहीं आता है लोगों को."
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. देश भर की माताओं की तरह मेरी मां भी आपको और आपके स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित है. कह रही हैं आप 130 करोड़ से भी ज्यादा देशवासियों के लिए परेशान हैं, लेकिन आपका ख्याल कौन रख रहा है? ये बोलते बोलते मां रुआंसी भी हुई. अपना ख्याल रखिए. हम सब भी हाथ जोड़ रहे हैं."
अनुपम खेर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी सी वायरल हो रहा है. फैंस उनकी मम्मी के इस वीडिया को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी लोक सभा चुनाव 2019 के दौरान पीएम मोदी को सपोर्ट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था.