न कोई बड़ा स्टार न बजट, डायरेक्टर को भी नहीं पहचानते थे लोग, ऐसे बनी थी ये क्लासिक बॉलीवुड फिल्म
A Wednesday Box Office: नसीरुद्दीन शाह की बेहतरीन फिल्मों में 'अ वेन्सडे' का नाम भी शामिल है. इस फिल्म ने ना सिर्फ अच्छी कमाई की थी बल्कि इसकी कहानी हर किसी को पसंद भी आई थी. इसमें अनुपम खेर भी थे.
A Wednesday Box Office: सिस्टम आम आदमी के सब्र का अलग-अलग से इम्तिहान लेता है. आम आदमी कर ही क्या सकता है, इस लाइन पर कायम रहते हुए चुपचाप नेताओं की बात लोग मानते रहते हैं. लेकिन उस भीड़ में एक ऐसा आम आदमी होता है जो इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाता है.
ये कहानी फिल्म 'अ वेन्सडे' की है, जब एक आम आदमी पुलिस की नाक में दम कर देता है. सिस्टम से खफा होकर नसीरुद्दीन शाह का कैरेक्टर फिल्म 'अ वेन्सडे' में बदला लेता है. वो पुलिस को अलग-अलग तरह से परेशान करता है और बाद में ऐसा करने का मकसद भी पुलिस को बताता है.
'अ वेन्सडे' की रिलीज को 16 साल पूरे
5 सितंबर 2008 को फिल्म 'अ वेन्सडे' रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन नीरज पांडे ने किया था. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, जिमी शेरगिल, दीपल शॉस आमिर भसीर जैसे कलाकार नजर आए. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है एक बार जरूर देखें.
'अ वेन्सडे' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अनपम खेर और नसीरुद्दीन शाह ने कमाल की एक्टिंग की थी. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म 'अ वेन्सडे' ने बॉक्स ऑफिस पर 15.46 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म का बजट 3 करोड़ रुपये था. इस फिल्म का वर्डिक्ट हिट था.
'अ वेन्सडे' से जुड़ी बातें
फिल्म 'अ वेन्सडे' से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें यहां बताई गई हैं. आईएमडीबी के मुताबिक-
1.इस फिल्म में अनुपम खेर का रोल मुंबई पुलिस ऑफिसर राकेश मारिया से इंस्पायर था. उनके इस रोल को लोगों ने खूब पसंद किया था.
2.ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म अ कॉमन मैन से से इंस्पायर है. इसमें भी वही चीजें दिखाई गईं जो उस फिल्म में दिखाई गईं. बस फर्क इतना था कि 'अ वेन्सडे' की परेशानी भारतीय थी.
3.इसी फिल्म से नीरज पांडे ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था. नीरज पांडे की पहली फिल्म हिट हो गई थी जिसके बाद उन्होंने कई हिट बनाईं.
4.नसीरुद्दीन शाह से पहले ये रोल नाना पाटेकर को ऑफर हआ था. लेकिन वो किसी फिल्म में व्यस्त थे इसलिए ये रोल नसीरुद्दीन शाह को दिया गया जो पसंद आया.
5.'अ वेन्सडे' में नसीरुद्दीन शाह तीसरी बार जिमी शेरगिल साथ के नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: Rakesh Roshan की डायरेक्ट की हुई इन फिल्मों को नहीं देखा तो क्या देखा, OTT पर हैं अवेलेबल