मोदी का अभियान कालेधन की सफाई, समाप्ति पर दिवाली के घर के समान चमकेगा देश: अनुपम खेर
मथुरा: अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि नोटबंदी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में जमा कालेधन की सफाई कर रहे हैं और इसमें होने वाली परेशानी बस वैसी ही है जैसी कि दिवाली से पूर्व घर की साफ-सफाई और रंग-रोगन के समय होती है. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘जिस प्रकार घर में रंग-रोगन के दौरान हमें कई प्रकार की परेशानियां उठानी पड़ती हैं. रंग की तेज गंध झेलनी पड़ती हैं. सफाई के दौरान चारों तरफ धूल-धक्कड़ हो जाता है. लेकिन जब काम पूरा हो जाता है, तब वही घर सबसे सुन्दर नजर आने लगता है. ऐसे ही, यह अभियान पूरा होने पर देश सबल और सुंदर बनकर निकलेगा.’’ वह आजकल ‘‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’’ नामक फिल्म की शूटिंग के लिए यहां आए हुए हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और अभिनेत्री भूमि पेड़ढेकर मुख्य भूमिका में हैं. खेर ने कहा, ‘‘सरकार द्वारा नोटबंदी के संबंध में लिया गया फैसला ऐतिहासिक है. परेशानी नोटबंदी नहीं, कालाधन और भ्रष्टाचार है. जिसे हम पिछले 70 साल से सहते रहे हैं. लेकिन तब कुछ नहीं बोले. इसलिए कुछ दिन की यह परेशानी सह लेनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आने वाली पीढ़ी को अगर आप ऐसा राष्ट्र देना चाहते हैं कि जिसमें किसी भी सरकारी काम के लिए टेबल के नीचे से पैसा न देना पड़े तो कुछ समय के लिए हो रही परेशानी सह लेने में ही समझदारी है.’’