Rocketry: फिल्म रॉकेट्री देखने के बाद अनुपम खेर ने गर्व और दुख दोनों किया महसूस, वीडियो शेयर कर कही ये बातें
Anupam Kher On R Madhavan Film Rocketry: अनुपम खेर ने हाल ही में आर माधवन की फिल्म राकेट्री को देखा, जिसके बाद उन्होंने वीडियो शेयर कर फिल्म को लेकर अपनी बात रखी है.
Anupam Kher On Rocketry: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने हाल ही में आर. माधवन (R Madhavan) के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) देखी और वह काफी प्रभावित हुए. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म देखने के बाद अपने विचार साझा किए हैं. अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि, हर भारतीय को रॉकेट वैज्ञानिक नंबी नारायणन (Nambi Narayan) से माफी मांगनी चाहिए, जिन पर कभी जासूसी का गलत आरोप लगाया गया था. आर माधवन ने फिल्म का डायरेक्शन करने के साथ-साथ वैज्ञानिक नंबी नारायण का किरदार भी निभाया है.
फिल्म देखकर अनुपर खेर को आया रोना
अनुपम ने ट्विटर पर वीडियो जारी करके अपने विचार शेयर किए और कहा कि इस फिल्म को देखकर उनको रोना आया, यह नंबी के जीवन पर आधारित बेहतरीन फिल्म है. साथ ही अनुपम खेर ने सभी से निवेदन किया कि हर भारतीय को यह फिल्म देखनी चाहिए.
Watched @ActorMadhavan’s #RocketryTheFilm based on @NambiNOfficial’s life. OUTSTANDING! MOVING!!INSPIRATIONAL! Cried my heart out. Every Indian should watch it! And say sorry to #NambiNarayanan sir. That is how we can correct some wrongs done in the past. Bravo dear #Madhavan!🙏 pic.twitter.com/U0ldrz3ZwN
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 19, 2022
फिल्म देखकर गर्व और दुख दोनों किया महसूस
अनुपम खेर को वीडियो में ये कहते हुए सुना जा सकता है कि आर माधवन ने जिस करुणा के साथ नंबी नारायण के कैरेक्टर को निभाया है, उसे देखकर उन्हें दुख और गर्व दोनों महसूस हो रहा है. यह निश्चित रूप से सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है जिसे मैंने हाल ही में देखा है.
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने फिल्म की तो बहुत तारीफ की, साथ ही उन्होंने रॉकेट्री अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) की भी काफी सरहाना की, और उनपर गर्व महसूस करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- जब Arbaaz Khan से एक दिन में ही Malaika Arora ने की दो बार शादी, ये थी बड़ी वजह
जब Shah Rukh Khan के सामने अपने बच्चों के नाम भूल गए थे लालू प्रसाद यादव, जानें ये मज़ेदार वाकया