Article 370: जायरा वसीम ने कहा- ये वक्त भी गुजर जाएगा, जानिए इस मुद्दे पर बॉलीवुड का रिएक्शन
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के ऐतिहासिक प्रस्ताव पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए शेयर कर रहे हैं.
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐतिहासिक प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया. इसे लेकर देश भर की जनता के अलग अलग विचार है. ऐसे में बलीवुड सेलिब्रिटीज भी इसे लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. जहां अनुपम खेर और परेश रावल जैसे सितारों ने इसका स्वागत किया है. वहीं पिछले दिनों फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने वाली जायरा वसीम को शायद ये नहीं भा रहा है.
बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद और दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने भी केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर पुनर्गठन प्रस्ताव का स्वागत किया है.
Today is the true and complete independence of our https://t.co/CEekEmALtf in the true sense of the word INDIA becomes ONE !!! jai Hind .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 5, 2019
परेश ने एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ये बात कही है. यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा है, "देश की आजादी देखने का मुझे सौभाग्य नहीं मिला. कश्मीर को धारा370 और 35A से मुक्ति मिल जाए यह देखना मेरा परम सौभाग्य होगा. भारत माता की जय." इस ट्वीट को परेश ने रीट्वीट करते हुए लिखा, "आप ने बिलकुल मेरे मनकी बात कही है.जय हिन्द."
आप ने बिलकुल मेरे मनकी बात कही है ।जय हिन्द । https://t.co/dIa0XmR3nI
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 5, 2019
Sau sau Salaam aapko ! pic.twitter.com/OnFcMlM5T0
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 5, 2019
इसके साथ ही अनुपम खेर ने राज्यसभा में अमित शाह के संबोधन से पहले ही रात को कश्मीर में धारा 144 लगने के बाद ट्वीट किया, "कश्मीर की समस्या का समाधान शुरू हो गया है."
Kashmir Solution has begun.????????
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 4, 2019
वहीं बात करें जायरा वसीम की तो इस मामले पर एक्ट्रेस जायरा वसीम ने कहा, "यह वक्त भी गुजर जाएगा." बताते चलें कि जायरा ने पिछले दिनों धर्म की दुहाई देते हुए बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया था. उनकी आलोचना भी हुई थी. जायरा वसीम, कश्मीर की ही हैं.
This too shall pass! #Kashmir
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) August 4, 2019
इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेता संजय सूरी ने लिखा, "कश्मीर में मौजूद सभी लोग अपना ख्याल रखें."
Stay safe one and all in #JammuKashmir
— sanjay suri (@sanjaysuri) August 4, 2019
History unfolding in front of our eyes #Article370 #Article35A #kashmir
— kunal kohli (@kunalkohli) August 5, 2019