Anupam kher On Shinzo Abe Death: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग शिंजो आबे के निधन पर शोक जता रहे हैं. इस बीच हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर (Anupam kher) ने भी शिंजो आबे के देहांत पर दुख जताया है. साथ ही उन्हें खास श्रंद्धाजलि अर्पित की है. 


अनुपम खेर ने शिंजो आबे के निधन पर जताया शोक


गौरतलब है कि जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के अचानक से हुए इस निधन के बाद हर कोई हैरान है. ऐसे में बॉलीवुड सुपरस्टार अनुपम खेर शिंजो आबे की मौत की खबर सुनकर आश्चर्यचकित हो गए हैं. इस बीच अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के माध्यम से अनुपम ने शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी है. अनुपम खेर की ओर से साक्षा किए गए इस वीडियो में आपको शिंजो आबे की तस्वीर दिखाई देगी. वीडियो के साथ अनपुम ने शिंजो आबे के लिए एक भावनात्मक कैप्शन भी लिखा है. जिसमें वह शिंजो आबे को जापान का सबसे बेहतरीन राजनेता बता रहे हैं. 






कैसे हुई शिंजो आबे की मौत


दरअसल 8 जुलाई शुक्रवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) देश के नारा शहर में एक सभा को सबोंधित कर रहे थे. तभी अचानक से पीछे से आकर एक हमलावर ने गोली चला दी. ऐसे में गोली शिंजो आबे को जा लगी और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि गोली लगने के कारण उन्हें हार्ट अटैक पड़ा. लेकिन हॉस्पिटल में घंटों चली जिंदगी और मौत की जद्दोजहद में शिंजो आबे (Shinzo Abe Death) हार गए. 


ये भी पढ़ें-


Koffee With Karan 7: उर्फी जावेद के ड्रेसिंग स्टाइल के दीवाने हुए रणवीर सिंह, बताया 'फैशन आइकॉन'


Ent News Live Updates: ब्रैड पिट हुए 'फेस ब्लाइंडनेस के शिकार, कार्तिक आर्यन को फैन ने पहचानने से किया इनकार