538वीं फिल्म करने जा रहे Anupam Kher, पहले लुक की पिक्चर्स शेयर करते हुए लिखा ये खास नोट
Anupam Kher Upcoming Film: अनुपम खेर ने हाल ही में अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है. जिसमें वो रबीन्द्रनाथ टैगोर के रोल में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया है.
![538वीं फिल्म करने जा रहे Anupam Kher, पहले लुक की पिक्चर्स शेयर करते हुए लिखा ये खास नोट Anupam Kher portray Rabindranath Tagore role in his 538th project Share first Look in his Upcoming Film 538वीं फिल्म करने जा रहे Anupam Kher, पहले लुक की पिक्चर्स शेयर करते हुए लिखा ये खास नोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/ed3e24988c90e60c2e55b828301d50771688818998027742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupam Kher Upcoming Film: अनुपम खेर उन एक्टर्स में से हैं जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. उनकी दमदार एक्टिंग का हर कोई मुरीद है. अब तक 537 फिल्मों में काम कर चुके अनुपम खेर ने अब हाल ही में उनकी 538वीं फिल्म की घोषणा की है. जिसमें वो रबीन्द्रनाथ टैगोर का रोल प्ले करने जा रहे हैं. अब इस फिल्म में उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है.
रबीन्द्रनाथ टैगोर के लुक में नजर आए अनुपम खेर
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है. जिसमें रबीन्द्रनाथ टैगोर पर बनने जा रही फिल्म में उनका फर्स्ट लुक नजर आ रहा है. इस फिल्म में अनुपम खेर रबीन्द्रनाथ टैगोर के रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में अनुपम खेर का लुक, उनके कपड़े और हाव भाव बिल्कुल रबीन्द्रनाथ टैगोर की तरह ही नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं अपने 538वें प्रोजेक्ट में गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर का किरदार निभा रहा हूं. ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को पर्दे पर साकार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है! जल्द ही इस फ़िल्म की अधिक जानकारी आपके साथ साझा करूंगा!'
View this post on Instagram
लिटरेटर में नोबेल प्राइज जीतने वाले पहले भारतीय थे रबीन्द्रनाथ टैगोर
रबीन्द्रनाथ टैगोर 1913 में लिटरेचर में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय थे. टैगोर ने ही भारत और बांग्लादेश का राष्ट्रगान लिखा था. इसके साथ ही उन्होंने कई और गीत भी लिखे थे. अब उन्हें कई नामों से याद किया जाता है जिसमें गुरुदेव भी शामिल है. अनुपम खेर ने जैसे ही उनका फर्स्ट लुक शेयर किया तभी से उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है. वहीं अनुपम के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्टर के पास मेट्रो इन दिनों, द वैक्सीन वॉर और इमरजेंसी जैसी फिल्में हैं.
यह भी पढ़ें: बचपन में Shahid Kapoor हुए हैं एब्यूज, कबीर सिंह की ट्रोलिंग के बीच एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)