Anupam Kher On Mirabai Chanu Gold Win: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के दौरान भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है. बर्मिंघम (Birmingham) में चल रहे इन कॉमनवेल्थ गेम्स में मीराबाई चानू गोल्ड पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं. ऐसे में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) की इस शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है. जिसके तहत हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी मीराबाई चानू की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.
मीराबाई चानू को अनुपम खेर ने दी बधाई
गौरतलब है कि बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स का दूसरा दिन पूरी तरह से भारतीय वेटलिफ्टर के नाम रहा. दरअसल शनिवार को मीराबाई चानू सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने वेटलिफ्टिंग प्रतिस्पर्धा में सबसे ज्यादा 9 मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. लेकिन मीराबाई चानू के गोल्ड मेडल जीतने के बाद देश का मान गर्व से ऊंचा हो गया है. जिसके तहत बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने मीराबाई चानू की तारीफ करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा है कि ''2022 की कॉमनवेल्थ गेम्स की प्रतियोगिता में मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीतकर हमारे देश का सीना चौड़ा कर दिया है. पूरे विश्व में हमारे देश का मान बढ़ाया है. हमें गर्व महसूस कराया है. आपकी ये खास जीत हमारे साथ-साथ देश के युवाओं को काफी प्रेरणा देगी. आपको हार्दिक बधाई, भारत माता की जय, जय हिंद.'' इस तरह से अनुपम खेर ने मीराबाई चानू को गोल्ड जीतने पर बधाई दी है.
ऐसे जीता मीराबाई चानू ने गोल्ड
दरअसल मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में 49 किलोग्राम भारवर्ग की कैटेगरी में इंडिया को गोल्ड मेडल जिताया है. वेटलेफ्टिंग वाली इस प्रतिस्पर्धा में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने 88 किलो ग्राम स्नेच और 113 किलोग्राम जर्क के साथ कुल 201 किलोग्राम भार लिफ्ट कर के सुनहरा पदक हासिल किया है.
‘खतरों के खिलाड़ी 12’ से बाहर होंगे प्रतीक सहजपाल! हर हफ्ते इतनी मोटी रकम करते हैं चार्ज
इस वजह से Dimple Kapadia ने छोड़ दिया था Rajesh Khanna का घर, 27 साल तक उनके पास नहीं लौटी थीं!