Anupam Kher Cried Watch Rocketry: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट (Rocketry The Nambi Effect) को जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. हाल ही में इस फिल्म को बॉलीवुड के दमदार एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी देखा है. ऐसे में आर माधवन की रॉकेट्री को देखने के बाद अनुपम खेर फूट-फूट कर रो दिए हैं. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल वीडियो शेयर कर इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन (Nambi Narayanan) को लेकर अहम बात कही है. 


रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट को देखकर इमोशनल हुए अनुपम खेर


गौरतलब है कि हाल ही में अनुपम खेर ने आर माधवन की रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट को देखने को बाद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अनुपम ने रॉकेट्री देखने के बाद अपने अनुभव को साक्षा किया है. वीडियो में अनुपम खेर ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ''मैंने आर माधवन की रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट को देखा, इस फिल्म को देखते हुए मैं खूब रोया. जिस तरीके से आर माधवन ने इस फिल्म को बनाया है वो काबिल ए तारीफ और मैं उनकी अदाकारी के साथ-साथ रॉकेट्री का भी फैन हो गया है. इस फिल्म ने मेरे दिल को छूआ है. मुझे आशा है कि जब आर माधवन की ये फिल्म मुझे पसंद आई है तो देश के यूथ को इसे एक बार जरूर देखना चाहिए. साथ ही में वैज्ञानिक नंबी नारायणन साहब के साथ हुई नाइंसाफी के लिए माफी भी मांगता हूं.''






क्या है रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट की कहानी


दरअसल बॉलीवुड सुपरस्टार आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म रॉकेट्री-द नंबी (Rocketry) इफेक्ट भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है. नंबी नारायणन (Nambi Narayanan) वह शख्स हैं जिन्हें इसरो में रॉकेट साइंटेस्ट के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि साल 1994 में नंबी नारायण पर झूठी जासूसी का आरोप लगा था. जिसके तहत उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए. ऐसे में आर माधवन ने अपनी फिल्म रॉकेट्री के माध्यम से उनकी सच्चाई सबके सामने रखी है. 


Mika Singh का दिल जीतने में कामयाब हुई कोलकाता की ये हसीना, क्या जल्द बनेगी Mika Di Vohti?


Mahesh Bhatt On Sushmita Sen: सुष्मिता सेन को लेकर बोले महेश भट्ट, 'अपनी शर्तों पर जीती हैं वो..उन्हें आजाद रहने दो'