Anupam Kher To Give Dulari A House In Kashmir: भले ही फिल्म अभिनेता अनुपम खेर अब मुंबई के हो गए हो पर इनका होम टाउन तो श्रीनगर ही है. मूल रूप से वह कश्मीरी हैं. अभिनेता कश्मीरी पंडितों के  खिलाफ घाटी में हुए जुल्मों को लेकर समय-समय पर अपना दर्द जाहिर कर चुके हैं. अब उन्होंने कश्मीर को लेकर अपनी मां दुलारी से ऐसा वादा किया, जिसे सुनकर वह भावुक हो गईं.


कश्मीर में घर लेंगे अनुपम खेर
अनुपम खेर ने अपने टॉक शो 'मंजिले और भी हैं' में हाल ही में अपनी मां दुलारी को बतौर गेस्ट इन्वाइट किया था. इस दौरान अनुपम ने अपनी मां से बात करते हुए बचपन की यादों को ताजा किया. शिमला और कश्मीर से जुड़ी कई यादों को शेयर करते हुए दुलारी ने अपनी इच्छा जाहिर की कि वह चाहती हैं कि कश्मीर में उनका अपना घर हो.

ऐसे में अनुपम खेर ने मां की यह इच्छा पूरा करने का वादा किया और कहा कि वह उन्हें कश्मीर में एक घर गिफ्ट करेंगे. वह अपनी मां को बताते हैं कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हट चुका है और अब उन्हें वहां घर खरीदने का अधिकार मिल गया है. 






अनुपम की मां के आंखों से छलके आंसू 
अनुपम खेर ने इस टॉक शो का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनकी मां कश्मीर में घर लेने की बात पर भावुक हो उठती हैं. पहले उन्हें इस बात पर यकीन नहीं होता है, बाद में वह कहती हैं 'एक बंगला ले ले. फिर हम शिमला वाला घर या तो किराए पर दे देंगे या बेच देंगे'.

दुलारी बोलती हैं, 'मैं करण नगर में Titli's के आगे घर बनाना चाहती हूं'. तब अनुपम खेर ने मां से कहा कि वह अच्छा कमा रहे हैं और इसलिए आराम से दोनों घर रख सकते हैं. कोई भी घर बेचने की जरूरत नहीं है. ऐसे में वह रोते हुए अनुपम खेर को गले लगा लेती हैं.


वर्क फ्रंट की बात करें तो कश्मीर फाइल्स की सफलता के बाद जल्द ही अनुपम खेर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.


यह भी पढ़ें- Ram Setu: अक्षय की फिल्म को हुआ वीकेंड का फायदा, 5वें दिन कमाई में हुआ इतना इजाफा