Shiv Shastri Balboa की रिलीज के बीच 'सफाई मिशन' में शामिल हुए Anupam Kher, ऑटो में सवार होकर पहुंचे थे एक्टर
Anupam Kher: अनुपम खेर स्टारर फिल्म 'शिव शास्त्री बाल्बोआ' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं इस बीच खेर ने बीते दिन ऑटो में सवारी की और समुद्र बीच के सफाई मिशन में हिस्सा भी लिया.
![Shiv Shastri Balboa की रिलीज के बीच 'सफाई मिशन' में शामिल हुए Anupam Kher, ऑटो में सवार होकर पहुंचे थे एक्टर Anupam Kher reached the beach cleaning mission by riding in an auto Shiv Shastri Balboa Released Today Shiv Shastri Balboa की रिलीज के बीच 'सफाई मिशन' में शामिल हुए Anupam Kher, ऑटो में सवार होकर पहुंचे थे एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/e56414abdde3f7b8fedbdaab0fb5d1391675994228685209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shiv Shastri Balboa: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शिव शास्त्री बाल्बोआ' को लेकर सुर्खियों में है. इसी फिल्म के प्रमोशन के तहत बीते दिन एक यूनिक लेकिन सोशल रेलिवेंट एक्टिविटी में अनुपम खेर, नरगिस फाखरी सहित शिव शास्त्री बाल्बोआ टीम ने मुंबई में वर्सोवा बीच की सफाई की. इस दौरान अनुपम खेर ने ट्रैफिक से बचने और टाइम पर पहुंचने के लिए एक ऑटो में ट्रैवल करने का ऑप्शन चुना था. खेर और नरगिस के साथ छात्र, ग्रामीण और कुछ मेथी किसान भी इस एक्टिविटी में शामिल हुए थे
खेर को ऑटो से लाने वाले ड्राइवर को मिला ये गिफ्ट
क्लिनिंग मिशन के लिए वर्सोवा बीच पर तरुण राठी भी खेर के साथ शामिल हुए. सी बीच पर सोशल एक्टिविस्ट स्वर्णिमा राठी, डायरेक्टर अजयन वेणुगोपालन, नरगिस फाखरी और शिव शास्त्री बाल्बोआ टीम की आशा वरिथ भी मौजूद थीं.वहीं खेर को बीच पर अपने ऑटो से लाने वाले रिक्शा ड्राइवर को शिव शास्त्री बाल्बोआ प्रीमियर के लिए दो टिकट गिफ्ट में दिए गए थे. अनुपम खेर ने इस दौरान एक एक्टिविस्ट और किसान द्वारा खोदे गए एक लोकल कुएं का भी इंस्पेक्शन किया जिसने लोकल मेथी किसानों को उनकी उपज में मदद की है.
View this post on Instagram
आज रिलीज हो रही है शिव शास्त्री बाल्बोआ
बता दें कि अनुपम खेर और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म शिव शास्त्री बाल्बोआ आज रिलीज हुई और इसमें एक इंडियन की एक अनोखी कहानी दिखाई गई है, जो अपने आदर्श रॉकी बाल्बोआ से इंस्पायर है.अनुपम खेर और नीना गुप्ता के बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.
फिल्म में दो लोगों को कहानी दिखाई गई है, जो अलग-अलग तरीके से अमेरिका में मिलते हैं. फिल्म में अनुपम खेर एक रिटायर्ड बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, नीना गुप्ता एक स्माल बार चलाने वाली महिला का किरदार प्ले कर रही हैं. फिल्म में बॉक्सिंग के लिए अनुपम खेर का जुनून साफ नज़र आता है. रिटायरमेंट के बाद वह अपने बेटे और पोते के साथ अमेरिका जाते हैं, जहां उनकी मुलाकात नीना गुप्ता से होती है. नीना गुप्ता 8 सालों से अमेरिका में हैं और अब भारत वापस जाना चाहती हैं, लेकिन एक चोर उनका पासपोर्ट समेत कीमती सामान चुरा लेता है और वह वहां फंस जाती हैं.
फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता के अलावा जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी और शारिब हाशमी ने अहम किरदार निभाया है. अजय वेणुगोपालन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण किशोर वरिथ ने किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)