Shiv Shastri Balboa: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शिव शास्त्री बाल्बोआ' को लेकर सुर्खियों में है. इसी फिल्म के प्रमोशन के तहत बीते दिन एक यूनिक लेकिन सोशल रेलिवेंट एक्टिविटी में अनुपम खेर, नरगिस फाखरी सहित शिव शास्त्री बाल्बोआ टीम ने मुंबई में वर्सोवा बीच की सफाई की. इस दौरान अनुपम खेर ने ट्रैफिक से बचने और टाइम पर पहुंचने के लिए एक ऑटो में ट्रैवल करने का ऑप्शन चुना था. खेर और नरगिस के साथ छात्र, ग्रामीण और कुछ मेथी किसान भी इस एक्टिविटी में शामिल हुए थे
खेर को ऑटो से लाने वाले ड्राइवर को मिला ये गिफ्ट
क्लिनिंग मिशन के लिए वर्सोवा बीच पर तरुण राठी भी खेर के साथ शामिल हुए. सी बीच पर सोशल एक्टिविस्ट स्वर्णिमा राठी, डायरेक्टर अजयन वेणुगोपालन, नरगिस फाखरी और शिव शास्त्री बाल्बोआ टीम की आशा वरिथ भी मौजूद थीं.वहीं खेर को बीच पर अपने ऑटो से लाने वाले रिक्शा ड्राइवर को शिव शास्त्री बाल्बोआ प्रीमियर के लिए दो टिकट गिफ्ट में दिए गए थे. अनुपम खेर ने इस दौरान एक एक्टिविस्ट और किसान द्वारा खोदे गए एक लोकल कुएं का भी इंस्पेक्शन किया जिसने लोकल मेथी किसानों को उनकी उपज में मदद की है.
आज रिलीज हो रही है शिव शास्त्री बाल्बोआ
बता दें कि अनुपम खेर और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म शिव शास्त्री बाल्बोआ आज रिलीज हुई और इसमें एक इंडियन की एक अनोखी कहानी दिखाई गई है, जो अपने आदर्श रॉकी बाल्बोआ से इंस्पायर है.अनुपम खेर और नीना गुप्ता के बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.
फिल्म में दो लोगों को कहानी दिखाई गई है, जो अलग-अलग तरीके से अमेरिका में मिलते हैं. फिल्म में अनुपम खेर एक रिटायर्ड बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, नीना गुप्ता एक स्माल बार चलाने वाली महिला का किरदार प्ले कर रही हैं. फिल्म में बॉक्सिंग के लिए अनुपम खेर का जुनून साफ नज़र आता है. रिटायरमेंट के बाद वह अपने बेटे और पोते के साथ अमेरिका जाते हैं, जहां उनकी मुलाकात नीना गुप्ता से होती है. नीना गुप्ता 8 सालों से अमेरिका में हैं और अब भारत वापस जाना चाहती हैं, लेकिन एक चोर उनका पासपोर्ट समेत कीमती सामान चुरा लेता है और वह वहां फंस जाती हैं.
फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता के अलावा जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी और शारिब हाशमी ने अहम किरदार निभाया है. अजय वेणुगोपालन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण किशोर वरिथ ने किया है.