‘ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को अपने ‘जीवन के बेहतरीन प्रदर्शन’ करार देते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने शुक्रवार को कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित इस फिल्म पर बढ़ते विवाद के चलते पीछे नहीं हटेंगे. इस फिल्म में सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने फिल्म को रिलीज होने से रोकने की ‘महाराष्ट्र युवा कांग्रेस’ की धमकी पर भी यह कहते हुए चुटकी ली कि उन्हें तो खुश होना चाहिए कि उनके नेता पर फिल्म बनायी गयी है.

महाराष्ट्र युवा कांग्रेस ने कहा है कि जबतक यह फिल्म उन्हें नहीं दिखायी जाएगी, तबतक वह उसे रिलीज नहीं होने देगी. अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पीछे नहीं हटने जा रहा हूं. यह मेरे जीवन का शानदार काम है. डॉ. मनमोहन सिंह इस फिल्म को देखने के बाद सहमत होंगे कि यह शत प्रतिशत निरुपण है.’’




इस फिल्म का ट्रेलर बृहस्पतिवार को रिलीज किया गया. यह फिल्म 2004-2008 तक सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारु की इसी नाम की पुस्तक पर आधारित है. उसमें सिंह को 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले सिंह को कांग्रेस की अंदरुनी राजनीति के शिकार के रुप में दिखाया गया है.

फिल्म के ट्रेलर पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उसने इसे ‘प्रोपेगैंडा फिल्म’ करार दिया है. पार्टी की महाराष्ट्र युवा शाखा ने फिल्म के निर्माताओं से उसके लिए विशेष स्क्रीनिंग कराने की मांग की है. खेर ने कहा, ‘‘उन्हें तो खुश होना चाहिए कि उनके नेता पर फिल्म बनी है. उन्हें तो यह फिल्म देखने के वास्ते भीड़ लानी चाहिए क्योंकि उसमें ‘क्या मैं देश बेच दूंगा’ जैसे संवाद हैं?’ जो दर्शाता है कि मनमोहन सिंह कितने महान हैं.’’



उन्होंने कहा, ‘‘जितना ही ज्यादा वे विरोध करेंगे, उतना ही ज्यादा वे इस फिल्म का प्रचार करेंगे. यह पुस्तक 2014 से ही सभी के सामने है लेकिन तब से कोई विरोध नहीं किया गया. यह फिल्म उसी पर आधारित है.’’

खेर ने यह भी जिक्र किया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मौलिक अधिकार है. राहुल गांधी ने नेटफ्लिक्स सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में अपने पिता दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी की व्याख्या करने के लिए इस्तेमाल की गयी भाषा पर पार्टी के नेता द्वारा आपत्ति जताये जाने पर ऐसा कहा था.



खेर ने कहा, ‘‘मैंने राहुल गांधीजी का ट्वीट पढ़ा था जहां उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रा की बात कही थी. अतएव मैं सोचता हूं कि उन्हें उन लोगों को डांटना चाहिए और कहना चाहिए कि वे गलत कर रहे हैं.’’ भाजपा ने फिल्म के ट्रेलर को ट्वीट कर दिया है. विजय रत्नाकर गुट्टे निर्देशित इस फिल्म में खेर मनमोहन सिंह और अक्षय खन्ना बारु के किरदार में हैं.