अभिनेता अनुपम खेर ने FTII के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया
भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) अध्यक्ष पद से दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इस्तीफा दे दिया है.
नई दिल्ली: भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) अध्यक्ष पद से दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इस्तीफा दे दिया है. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उन्होंने इंटरनेशनल टीवी शो में व्यस्तता का जिक्र करते हुए एफटीआईआई चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. अनुपम खेर को 11 अक्टूबर 2017 को गजेंद्र चौहान की जगह FTII का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. गजेंद्र चाहौन के कार्यकाल में एफटीआईआई काफी विवादों में रहा था.
Anupam Kher has resigned from the post of Film and Television Institute of India (FTII) Chairman citing 'busy schedule'. pic.twitter.com/aY0HA0TsFa
— ANI (@ANI) October 31, 2018
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने पिछले दिनों फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग पूरी की है. यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित है. अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है. पिछले दिनों अनुपम खेर ने कहा था कि इतिहास कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह को गलत नहीं समझेगा. अनुपम ने बीते शुक्रवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह मनमोहन सिंह के लुक में फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं.