जब 'देवो के देव महादेव' देखने के लिए Anupam Kher की मां करती थीं ये काम, एक्टर ने खास किस्सा शेयर कर बताई दुलारी की भक्ति
Anupam Kher On Mom Dulari: अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी के फेवरेट एक्टर के बारे में बताते हुए बताया कि उनकी मां जब देवो के देव महादेव देखती थीं तो पूरी भक्ति में डूब जाती थीं.
![जब 'देवो के देव महादेव' देखने के लिए Anupam Kher की मां करती थीं ये काम, एक्टर ने खास किस्सा शेयर कर बताई दुलारी की भक्ति Anupam Kher Said His Mom Almost Placed Garland on TV While Watching Mohit Raina as Lord Shiv In Devo Ke Dev Mahadev जब 'देवो के देव महादेव' देखने के लिए Anupam Kher की मां करती थीं ये काम, एक्टर ने खास किस्सा शेयर कर बताई दुलारी की भक्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/29/a30459b2ccaac057f9dfdc5b0444342a1693290890816742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupam Kher On Mom Dulari: अनुपम खेर अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव रहते हैं और अपनी मां के साथ अक्सर वीडियो शेयर करते हुए उनकी क्यूटनेस बताते हैं. अब हाल ही में अनुपम ने एक खास किस्सा शेयर किया. जब उनकी मां मोहित रैना का सीरियल 'देवो के देव महादेव' देखा करती थीं. इस दौरान अनुपम खेर की मां दुलारी मोहित रैना को भगवान शिव की तरह पूजने लगी थीं और जब भी टीवी पर सीरियल आता था तो कुछ खास करती थीं.
देवो के देव महादेव को इस तरह देखती थीं दुलारी
अनुपम खेर ने एक किस्सा शेयर करते हुए द फ्रीलांसर के को एक्टर मोहित रैना की तारीफ की और बताया कि मोहित रैना उनकी मां के फेवरेट एक्टर हैं. उन्होंने याद किया कि जब उनकी मां मोहित रैना को शिव के समान प्यार करती हैं. उन्होंने बताया कि जब भी उनकी मां टीवी पर 'देवो के देव महादेव' देखती थीं तो स्क्रीन पर एक माला रखती थीं. फिर जब ये सीरियल शुरू होता तो वो साथ में माला का जाप करने लगती थीं. साथ में जब वो इस सीरियल को देखती थीं तो अपने जूते या चप्पल उतारकर देखती थीं. उनके मन में बहुत श्रद्धा थी.
View this post on Instagram
'शिव जी का किरदार निभाना आसान नहीं'
अनुपम खेर ने बताया कि शिव जी का किरदार निभाना आसान नहीं है. ये सिर्फ नीला मेकअप लगाने के बारे में नहीं है. आपको भी उस प्रकार की शांति की आवश्यकता होती है जो भगवान में है. न्यूज 18 से हुई बातचीत में अनुपम खेर ने कहा, 'एक्टिंग को लेकर मोहित की ईमानदारी बहुत अच्छी है. इस रोल को उन्होंने बहुत ईमानदारी से निभाया. इस किरदार के लिए आपकी मानसिक स्थिति आपकी एक्टिंग के हिसाब से होनी चाहिए.'
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: एक के बाद एक नई प्रॉपर्टी खरीद रहीं Kajol, अब वर्कस्पेस बढ़ाने के लिए खरीद लिया करोड़ों का फ्लैट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)