Anupam Kher Share PM Modi Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी (Germany) के म्यूनिख (Munich)पहुंचे हैं. शिखर सम्मेलन की ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच शिखर सम्मेलन का एक वीडियो फिल्म अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) बड़ी खुशी के साथ आगे बढ़कर पीएम मोदी से मिलने के लिए जाते हुए दिख रहे हैं. वहीं पीएम मोदी भी उसी गर्मजोशी के साथ बाइडेन से मुलाकात करते दिख रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है पीएम मोदी, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ हाथ मिलाते हुए बातचीत कर रहे होते हैं, तभी जो बाइडेन पीएम मोदी को देखते हैं और उनसे मुलाकात करने आ जाते हैं. बाइडेन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखते हैं और जैसे ही पीएम मोदी पलटकर उन्हें देखते हैं तो खुश हो जाते हैं. उसके बाद पीएम मोदी और जो बाइडेन खुशी के साथ एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं और काफी देर तक एक दूसरे का हाथ पकड़े रहते हैं.
ये वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा,'बाइडेन भाई को मोदी जी अच्छे लगते है! कितने प्यार से गये मिलने! #India #America' अनुपम खेर के इस पोस्ट पर ढेर सारा प्यार दे रहे हैं. एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस पोस्ट से पहले अनुपम खेर ने अपने इंस्टा पर एक थ्रोबेक तस्वीर शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. इस तस्वीर में अनुपम खेर, दवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और दवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के साथ नज़र आ रहे थे.
Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां