Anupam Kher ने आलिया भट्ट को बताया 'बॉर्न एक्ट्रेस', फैंस बोले- 'कोई चेक करे कंगना ठीक है या नहीं'
Anupam Kher: अनुपम खेर ने अपने इंस्टा पर आलिया के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस की तारीफ की है. वहीं फैंस इस पर कंगना के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं.
![Anupam Kher ने आलिया भट्ट को बताया 'बॉर्न एक्ट्रेस', फैंस बोले- 'कोई चेक करे कंगना ठीक है या नहीं' Anupam Kher shared a picture calling Alia Bhatt a born actress Fans now waiting for Kangana Ranaut reaction Anupam Kher ने आलिया भट्ट को बताया 'बॉर्न एक्ट्रेस', फैंस बोले- 'कोई चेक करे कंगना ठीक है या नहीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/ced95192c5a01aecb0642bc1cfe424911676354577564209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupam Kher Shared Alia Bhatt Pics: रविवार को मुंबई में सिड-कियारा की रिसेप्शन पार्टी में अनुपम खेर भी पहुंचे थे. इस दौरान ‘शिव शास्त्री बाल्बोआ’ एक्टर ने आलिया भट्ट के साथ तस्वीर क्लिक कराई थी. जिसके बाद अनुपम खेर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट के साथ अपनी तस्वीर शेयर की. अनुपम ने एक्ट्रेस के लिए प्यारा नोट भी लिखा. उन्होंने आलिया को उनके 'बॉर्न एक्ट्रेस' होने के बारे में चिढ़ाते हुए उनकी तारीफ भी की. जिसके बाद फैंस पर कंगना के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं
अनुपम खेर ने आलिया के लिए लिखा प्यारा नोट
अनुपम खेर द्वारा इंस्टा पर शेयर की गई फोटो में आलिया और खेर कैमरे के लिए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. आलिया ने अनुपम के कंधे पर अपना हाथ भी रखा हुआ हैं. तस्वीर शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, "डियर आलिया भट्ट! इतने लंबे समय के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के रिसेप्शन में आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. आपसे उन दिनों के बारे में बात करना बहुत अच्छा लगा जब आप (एक्टिंग) स्कूल में थे और मैं कैसे हमेशा आपको एक बॉर्न एक्ट्रेस होने के बारे में चिढ़ाता था. आपकी परफॉर्मेंस को प्यार स्पेशली गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए जिसमे आप शानदार थी. कीप गोइंग! हमेशा लव एंड प्रेयर्स!"
बता दें कि अनुपम खेर का ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ नाम से एक एक्टिंग स्कूल है. इस स्कूल में दीपिका पादुकोण और वरुण धवन समेत कई सेलेब्स ट्रेनिंग ले चुके हैं.
View this post on Instagram
फैंस को कंगना के रिएक्शन का इंतजार
वहीं अनुपम खेर आलिया की तस्वीर के साथ तारीफ भरा नोट शेयर करते ही फैंस भी कमेंट करने लगे. एक ने कमेंट में लिखा, 'कोई चेक करे कि कंगना ठीक है या नहीं.' एक अन्य ने कहा, "कंगना रनौत के रिएक्शन के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता... अनुपम आप अगला निशाना हैं. अगर इस साल नहीं तो वह आपको जरूर निशाना बनाएगी, बस इंतजार कीजिए." एक और ने लिखा, “ओएमजी अब कंगना उन पर भी अटैक करेंगी. वह आलिया से इतनी जलती हैं.”
अनुपम खेर के साथ ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी कंगना
बता दें कि अनुपम और कंगना अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ में साथ नजर आएंगे दोनों के बीत स्वीट बॉन्डिंग भी है. वहीं कंगना और आलिया के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है. हालांकि आलिया ने पब्लिकली कंगना के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा है और यहां तक कि पिछले इंटरव्यू में उनकी एक्टिंग और काम की तारीफ ही की है. वहीं कंगना ने अक्सर आलिया पर डायरेक्ट और इनडायरेक्टली निशाना साधा है. हाल ही में, कंगना ने बॉलीवुड 'कैसानोवा' और उनकी वाइफ पर एक सीक्रेट नोट शेयर किया था. Reddit यूजर्स के मुताबिक, कंगना रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ओर इशारा कर रही थीं. उसने उनमें से किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी लाइफ की कई डिटेल्स शेयर की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)