बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपने चाहनेवालों के बीच तरह-तरह की तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अनुपम खेर ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.


अनुपम खेर ने एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें शाहरुख खान के दो केन्याई प्रशंसक साल 1995 में आई उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के एक गाने पर लिप-सिंक करते नजर आ रहे हैं. गुरुवार की दोपहर को ट्विटर पर अनुपम खेर द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में एक केन्याई जोड़ा 'तुझे देखा तो..' गाने पर लिप-सिंक करते दिख रहे हैं जिसे फिल्म में शाहरुख और काजोल पर फिल्माया गया है.





इस वीडियो के कैप्शन में अनुपम ने लिखा, "पेश हैं केन्या से शाहरुख और काजोल जो 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के मशहूर गीत पर लिप-सिंक कर रहे हैं. वीडियो को उस शख्स के द्वारा साझा किया गया है जिन्होंने इस गाने को कम्पोज किया है, ललित पंडित."


सोशल मीडिया वायरस इस वीडियो को लोक काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 6.8 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और इसे 943 बार रीट्वीट किया गया है.