संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की-मून ने अनुपम खेर से उनकी आत्मकथा पर हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया. भारतीय अभिनेता इससे रोमांचित हुए. अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह बान की-मून को ऑटोग्राफ (हस्ताक्षर) देते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक 20.3 हजार लोग देख चुके हैं.
अनुपम ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "मेरा सबसे ज्यादा खुशी का पल, जब संयुक्त राष्ट्र के 8वें महासचिव बान की-मून ने मुझसे मेरी आत्मकथा पर मुझे साइन करने के लिए कहा. अंत में उनका हिंदी में मुझे धन्यवाद कहना मेरे लिए काफी रोमांचित करने वाला था. एशियाइनिट गाला में आकर अच्छा लगा. मुझे आमंत्रित करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया."
आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता की किताब का शीर्षक है, 'लेसंस लाइफ टॉट मी, अननोइंग्ली.'