Anupam Kher On The Kashmir Files: भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े फिल्म समारोह में से एक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2022) के दौरान इस साल की सुपरहिट फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की स्क्रीनिंग हुई. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म की इस मौके पर काफी प्रशंसा भी हुई. 53वें आईएफएफआई में एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) भी मौजूद रहे. इस दौरान अनुपम ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बड़ी बात कही है और बताया है कि ये फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है.
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर बोले अनुपम खेर
भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान अनुपम खेर ने 'द कश्मीर फाइल्स' को फिल्म को लेकर एक स्पीच दी. इस मौके के वीडियो को अनुपम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में अनुपम खेर ये कह रहे हैं कि- द कश्मीर फाइल्स एक फिल्म नहीं है बल्कि एक भावना है. ये मूवी मेरे दिल के बेहद करीब है. इस फिल्म के जरिए हमने उस सच को दिखाने की कोशिश की जो पिछले 32 साल से छुपाया गया है.
ये फिल्म कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं के नरसंहार की कहानी है, जिसमें एक दिन में हजारों लोगों को मारा जाना दिखाया गया है. इस मामले के बारे में हर कोई जानना चाहता है, लेकिन एक शख्स जिसने इस मु्द्दे पर एक फिल्म बनाने की सोची और उसे सच कर के दिखाया है और वो कोई और नहीं बल्कि विवेक अग्निहोत्री हैं. मैं खुश हूं कि मैं उस फिल्म का हिस्सा बना हूं जो कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं के परिवारों के दर्द को बांटती है.
आईएफएफआई के लिए अनुपम ने कही बड़ी बात
इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्वीट में लिखा है कि- 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टविल ऑफ इंडिया (IFFI) में फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को रिप्रसेंट करना बेहद शानदार रहा. 38 साल के लंबे सफर के बाद मुझे इस फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनने का मौका मिला है. कड़ी मेहनत और प्रतिभा के शानदार प्रदर्शन के लिए सभी लोगों को ढ़ेरों बधाईयां.
यह भी पढ़े- Govinda ने मम्मी से पूछकर पत्नी के साथ पूरी रात पी थी शराब, एक हफ्ते तक हुआ था दोनों का ये हाल!