(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cyrus Mistry Death: अनुपम खेर, सुनील शेट्टी से लेकर इन हस्तियों ने साइरस मिस्त्री को दी श्रद्धांजलि, पोस्ट शेयर कर कही ये बात
Celebs Pay Tribute To Cyrus Mistry: साइरस मिस्त्री का निधन ना सिर्फ उद्योग जगत बल्कि पूरे देश के लिए एक भारी क्षति है. बॉलीवुड सितारे भी साइरस मिस्त्री के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.
Cyrus Mistry Demise: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की हादसे में मौत की खबर ने हर किसी को सकते में डाल दिया है. उनके निधन से उद्योग जगत से लेकर बॉलीवुड तक में शोक कायम है. मनोरंजन जगत से भी तमाम कलाकार बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.
बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री का निधन
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा है, 'सड़क दुर्घटना में साइरस मिस्त्री की अचानक हुई मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उनके परिवार और दोस्तों को मेरी ओर से संवेदनाएं, ओम शांति।'
Deeply saddened to know about the untimely demise of #CyrusMistry in a road accident. My condolences to his family and friends! Om Shanti!🙏🕉 pic.twitter.com/W6kVmvfqwW
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 4, 2022
अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी साइरस मिस्त्री के निधन पर शोक जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. ट्विटर पर साइरस मिस्त्री की फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'हैरान कर देने वाली खबर. आपकी आत्मा को शांति मिले साइरस मिस्त्री. उनके परिवार को मेरी दिल से संवेदनाएं.
Shocking News. Rest in Peace #CyrusMistry Heartfelt condolences to the family 🙏 pic.twitter.com/9v7ll5TN0F
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) September 4, 2022
बॉलीवुड हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
बोमन ईरानी ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करने के साथ लिखा, 'साइरस मिस्त्री के निधन की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं. देश, व्यापार जगत और पारसी समुदाय के लिए एक बहुत बड़ी क्षति. बहुत कम उम्र, बहुत दुखी.'
Shocked and saddened by the news of the passing of #cyrusmistri .
— Boman Irani (@bomanirani) September 4, 2022
A giant loss for the country, the business world and the Parsi community.
Too young, too sad.
इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी साइरस के निधन पर शोक जाहिर किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक सौम्य इंसान, एक शख्स जिसके पास विजन और मिशन था. मैं हमेशा साइरस को एक दयालु इंसान के रूप में याद रखूंगी. उनके निधन की खबर से सदमे में हूं. उनके परिवार और प्रियजनों को मेरी संवेदनाएं, ओम शांति.'
बता दें, टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रहे साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की कार मुंबई के पास पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकराई थी जिसके बाद ये हादसा हुआ. खबरों की मानें तो साइरस मिस्त्री और चार अन्य लोग पालघर जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ, जिसमें उनकी जान चली गई.
ये भी पढ़ें-