Anupam Kher On Aamir Khan Movie Laal Singh Chaddha: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जहां एक ओर पहले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंदें मुंह गिर चुकी है. वहीं दूसरी ओर नेटफ्लिक्स ने भी फिल्म के ओटीटी (OTT) राइट्स खरीदने से मना कर दिया है. इतना ही नहीं फिल्म के खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर कर लाल सिंह चड्ढा को बैन करने की मांग की गई है. इन सब मुसीबतों के बीच अब अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक बार फिर से आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर निशाना साधा है. इसके साथ ही अभिनेता ने सोशल मीडिया पर चल रहे बायकॉट ट्रेंड पर भी अपनी राय रखी है.


दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में बायकॉट पर बात करते हुए कहा कि अगर किसी फिल्म को लोग पसंद करते हैं तो फिर कोई भी बायकॉट ट्रेंड उस फिल्म पर बुरा असर नहीं ड़ाल सकती हैं. अनुपम खेर ने आगे यह भी कहा कि बायकॉट ट्रेंड को हर कोई तरह-तरह की बातें कर रहा है. एक्चर ने कहा ट्विटर और सोशल मीडिया पर तो हर रोज कोई न कोई ट्रेंड चलता है को फिर अचानक से एक फिल्म को इतनी अहमियत क्यों दी जा रही है. 


फिल्म पसंद नहीं आई तो बायकॉट ट्रेंड को दोष क्यों?


अभिनेता ने आगे यह भी कहा कि आप डायरेक्टली क्यों नहीं कह देते हैं कि लोगों को आपकी फिल्म पसंद नहीं आई है? और ये पहली बार नहीं है, जब कोई फिल्म फेल हुई है. वहीं इंटरव्यू के दौरान जब एक्टर से पूछा गया कि क्या वो लाल सिंह चड्ढा देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस पर अभिनेता कहते हैं कि अभी तो मेरा देखने को कोई मन नहीं है. जब मुझे लगेगा... देखनी चाहिए तब देख लूंगा, लेकिन मैं आमिर खान से ये पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने द कश्मीर फाइल्स देखी है.


बता दें कि इससे पहले भी अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान पर निशाना साधा था. अनुपम खेर ने उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के पीछे असहिष्णुता वाले उनके पहले के कमेंट को कारण बताया है.


Jhalak Dikhla Jaa 10: झलक दिखला जा में Rubina Dilaik ने दिखाएं अपने कई रूप, रेट्रो लुक में बॉस लेडी ने मचाया धमाल


बिग बॉस फेम Sonali Phogat के निधन से Aly Goni को लगा बड़ा झटका, नहीं यकीन कर पाए एक्टर