मुंबई: भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष के तौर पर हितों के टकराव से जुड़ी चिंताओं की पृष्ठभूमि में अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि उन्होंने संस्थान की इस जिम्मेदारी को संभालने से पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को अपने एक्टिंग स्कूल के बारे में सूचित कर दिया था.


आपको बता दें कि अनुपम खेर को बीते 11 अक्तूबर को एफटीआईआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उनसे पहले गजेंद्र सिंह इस भूमिका में थे और उनकी नियुक्ति के समय बड़ा विवाद खड़ा हुआ था.


आलोचकों का कहना है कि खेर अपना एक्टिंग स्कूल चलाते हैं, ऐसे में उनकी नियुक्ति हितों के टकराव का मामला है.


खेर ने एक चैनल के कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैंने स्मृति ईरानी से कहा था कि मैं बहुत यात्रा करता हूं और मेरा अपना एक्टिंग स्कूल भी है. उन्होंने कहा कि कोई समस्या नहीं है, आप इस भूमिका को संभालिए.’’