(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अनुपम खेर ने दफ्तर में चोरी करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक्टर बोले- '48 घंटे में ये करना अद्भुत कोशिश को दिखाता है'
Anupam Kher Thanked Mumbai Police: अनुपम घर के दफ्तर में चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है. अनुपम खेर को चोरी हुआ सामान भी वापस मिल गया है जिसके बाद उन्होंने पुलिस को थैंक्यू कहा है.
Anupam Kher Thanked Police For Arresting Thieves: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर अनुपम घर के दफ्तर में दो दिन पहले चोरी हो गई थी. एक्टर ने दफ्तर के टूटे दरवाजों का वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी थी. अब मुंबई पुलिस ने उन आरोपी चोरों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और अनुपम खेर का चोरी किया हुआ सामान भी उन्हें वापस कर दिया है. ऐसे में अनुपम खेर ने मुंबई पुलिस के लिए पोस्ट लिखकर उन्हें थैंक्यू कहा है.
अनुपम खेर ने आरोपी चोरों के साथ मुंबई पुलिस के अफसरों के साथ एक तस्वीर शेयर की है और लंबा नोट लिखा है. एक्टर ने लिखा- 'मेरे दफ्तर में तोड़फोड़ करने वाले, मेरी तिजोरी और #MaineGandhiKoNaiMara के नेगेटिव चोरी करने वाले दोनों चोरों को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस के लिए मेरी दिल से सराहना है. ये फैक्ट है कि ये 48 घंटों में किया गया जो उनकी अद्भुत कोशिशों को दिखाता है!! जय हो!'
View this post on Instagram
इससे पहले मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था और बताया था कि अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी करने वालों को पकड़ लिया गया है. पुलिस ने लिखा था- 'आजाद नगर में चोरी की शिकायत की जांच करते हुए अंबोली पीएसटीएन के अधिकारियों ने टेक्निकल इंवेस्टिगेशन मेथड से 24 घंटे में दो सस्पेक्ट का पता लगाया. इंवेस्टिगेशन टीम ने चोरी का सामान भी बरामद किया, जिसमें एक मूवी रील, नकदी और एक लोहे की तिजोरी शामिल थी.'
View this post on Instagram
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक माजिद शेख और दलेर बहरीम खान जिन्होंने अनुपम खेर के दफ्तर में चोरी की थी, उन्हें शुक्रवार रात जोगेश्वरी इलाके से हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों रेगुलर चोर थे और ऑटोरिक्शा से शहर के अलग-अलग पर चोरी करने के लिए जाते थे.
ये भी पढ़ें: तनुश्री के लगाए शोषण के आरोपों पर नाना पाटेकर ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- 'सबको सच पता था, मैं क्यों कुछ बोलता?'