Anupam Kher Thanked Police For Arresting Thieves: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर अनुपम घर के दफ्तर में दो दिन पहले चोरी हो गई थी. एक्टर ने दफ्तर के टूटे दरवाजों का वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी थी. अब मुंबई पुलिस ने उन आरोपी चोरों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और अनुपम खेर का चोरी किया हुआ सामान भी उन्हें वापस कर दिया है. ऐसे में अनुपम खेर ने मुंबई पुलिस के लिए पोस्ट लिखकर उन्हें थैंक्यू कहा है.


अनुपम खेर ने आरोपी चोरों के साथ मुंबई पुलिस के अफसरों के साथ एक तस्वीर शेयर की है और लंबा नोट लिखा है. एक्टर ने लिखा- 'मेरे दफ्तर में तोड़फोड़ करने वाले, मेरी तिजोरी और #MaineGandhiKoNaiMara के नेगेटिव चोरी करने वाले दोनों चोरों को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस के लिए मेरी दिल से सराहना है. ये फैक्ट है कि ये 48 घंटों में किया गया जो उनकी अद्भुत कोशिशों को दिखाता है!! जय हो!'






इससे पहले मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था और बताया था कि अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी करने वालों को पकड़ लिया गया है. पुलिस ने लिखा था- 'आजाद नगर में चोरी की शिकायत की जांच करते हुए अंबोली पीएसटीएन के अधिकारियों ने टेक्निकल इंवेस्टिगेशन मेथड से 24 घंटे में दो सस्पेक्ट का पता लगाया. इंवेस्टिगेशन टीम ने चोरी का सामान भी बरामद किया, जिसमें एक मूवी रील, नकदी और एक लोहे की तिजोरी शामिल थी.'






न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक माजिद शेख और दलेर बहरीम खान जिन्होंने अनुपम खेर के दफ्तर में चोरी की थी, उन्हें शुक्रवार रात जोगेश्वरी इलाके से हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों रेगुलर चोर थे और ऑटोरिक्शा से शहर के अलग-अलग पर चोरी करने के लिए जाते थे.


ये भी पढ़ें: तनुश्री के लगाए शोषण के आरोपों पर नाना पाटेकर ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- 'सबको सच पता था, मैं क्यों कुछ बोलता?'