President Election 2022: भारत में इस समय राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव चल रहे हैं और सभी अपने पसंदीदा उम्मीदवार को ही जीतते देखना चाहते हैं. इसी क्रम में एक्टर अनुपम खेर ने अति उत्साह में आकर इसे लेकर एक ट्वीट किया जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है और ऐसा माना जा रहा है कि एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की राष्ट्रपति पद के लिए बड़ी जीत तय है. राष्ट्रपति चुनाव संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे.

  


भाजपा नीत राजग का उम्मीदवार चुनाव से पहले ही विपक्ष के यशवंत सिन्हा से आगे होता दिखाई दे रहा है. जहां कई लोगों ने भविष्यवाणी की थी कि द्रौपदी अधिकतम वोटों से जीत सकती है, वहीं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी जीत की घोषणा की है. ट्विटर पर लेते हुए, अभिनेता ने लिखा, "पिछले कुछ दिनों से मेरे दिमाग में एक वाक्य बार-बार गूंज रहा है. सोचा आज लिखूंगा! "मैं भारत का नागरिक विनम्रतापूर्वक #द्रौपदी मुर्मू जी को भारत का राष्ट्रपति घोषित करता हूं" जय हिंद!






सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल


अपने इसी ट्वीट के चलते अनुपम खेर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. एक यूजर ने कमेंट किया, ''हां ज़रूर और भारतीय वोटर होने के नाते 
खुद को आरबीआई का गवर्नर घोषित कर ले.'' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि ''साईकिल से ही चल रहे हैं ना, या पेट्रोल - डीज़ल यूपीए कार्यकाल से सस्ता हो गया है.... आप बहुत बड़े वक्ता है ना, हिम्मत है जवाब दे दीजियेगा.''


यह भी पढ़ें: 


Samantha Ruth Prabhu ने अपने नाम की एक और उपलब्धि, IFFM 2022 के लिए ऑस्‍ट्रेलिया से आया बुलावा


Richa Chadha on GST: ऋचा चड्ढा ने बढ़ी हुई महंगाई को लेकर साधा निशाना, कहा- 'अब मुंह में दही मत जमाना इस पर टैक्स..'