तुर्की के हैकर्स ने अनुपम खेर का ट्विटर हैक कर लिख दिया- आई लव पाकिस्तान
हैकर्स ने खुद को तुर्की का बताया. उन्होंने अपने संदेश में लिखा, “आपका अकाउंट तुर्की साइप्रस सेना अय्यलदीज़ टीम ने हैक कर लिया है. आपके सभी जरूरी डेटा को कब्जे में लिया लिया गया है.”
नई दिल्ली: आज दोपहर करीब डेढ़ बजे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया. हैकर्स ने उनका अकाउंट हैक करने के बाद उस पर लिख दिया कि आपका अकाउंमट हैक कर लिया गया है और सभी जरूरी डेटा पर कब्जा कर लिया गया है.
हैकर्स ने खुद को तुर्की का बताया. उन्होंने अपने संदेश में लिखा, “आपका अकाउंट तुर्की साइप्रस सेना अय्यलदीज़ टीम ने हैक कर लिया है. आपके सभी जरूरी डेटा को कब्जे में लिया लिया गया है.”
आपको बता दें हैकर्स ने खुद को तुर्की को बताया लेकिन संदेश के आखिरी में उन्होंने लिखा, “आई लव पाकिस्तान.” हैकर्स ने अकाउंट हैक करने के बाद कई ट्वीट किए, जिसमें वीडियो और तस्वीरें शामिल हैं.
हैकर्स ने ट्वीट्स में ‘आई सपोर्ट तुर्की’ और टआई लव पाकिस्तान’ जैसे बातों का जिक्र किया है. आपको बता दें हैक करने के बाद हैकर्स ने अनुपम का कवर पेज भी बदल दिया था. लेकिन अब अनुपम खेर का अकाउंट रिकवर कर लिया गया है और हैकर्स के सभी ट्वीट्स को भी डिलीट कर दिया गया है.