National Film Awards 2023: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का गुरुवार को ऐलान हो गया है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कृति सेनन (Kriti Sanon) को जहां बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया है तो वहीं अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया है. बीते साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक द कश्मीर फाइल्स ने नरगिस दत्त अवॉर्ड जीता है. द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के अवॉर्ड जीतने पर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. हालांकि उन्होंने अपनी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने की भी इच्छा जताई है.


अनुपम खेर ने द कश्मीर फाइल्स के सेट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- नेशनल अवॉर्ड: खुशी और गर्व है कि द कश्मीर फाइल्स ने प्रतिष्ठित और महत्वपूर्ण अवॉर्ड जीता है.राष्ट्रीय एकता पर बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त अवॉर्ड. ना बतौर एक्टर बल्कि एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर होने के नाते भी हमारी फिल्म को जो मान्यता मिली है उससे खुश हूं.






जीतना चाहते थे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
अनुपम खेर ने आगे लिखा- अपनी एक्टिंग के लिए भी अवॉर्ड जीतता तो बहुत खुश होता. पर अगर सारी ख्वाहिशें पूरी हो जाएं तो आगे काम करने का मजा और उत्साह कैसे आएगा. चलिए, अगली बार... हर विजेता को मेरी तरफ से बधाई. जय हो. बता दें द कश्मीर फाइल्स के लिए पल्लवी जोशी ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता है.


द कश्मीर फाइल्स की बात करें तो इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अनुपम खेर के साथ मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. द कश्मीर फाइल्स साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.


ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्टर मोअम्मर राणा और यूट्यूबर नादिर अली को Priyanka Chopra पर भद्दे कमेंट्स करना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोलिंग का शिकार