Anupam Kher Vacation: थाईलैंड में छुट्टियां बिता रहे अनुपम खेर, बचपन के दोस्तों संग किया एंजॉय
Anupam Kher Vacation: अनुपम खेर ने थाईलैंड ट्रिप की बहुत सारी तस्वीरें शेयर की हैं. वो इस ट्रिप पर अपने बचपन के दोस्तों के साथ गए हैं.
Anupam Kher Vacation: हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, जिन्हें आखिरी बार फिल्म 'विजय 69' में देखा गया था. वो थाईलैंड में छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं. रविवार को अनुपम ने इंस्टाग्राम पर छुट्टियों की कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए. इसमें वो दोस्तों संग मस्ती करते दिखे.
बचपन के दोस्तों संग अनुपम की मस्ती
अनुपम ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में एक लंबा नोट लिखा, 'मेरे भाई और बचपन के दोस्तों के साथ थाईलैंड की ये जर्नी कई मायनों में वास्तव में खास रही है. हमने कुछ बेहतरीन रेस्तरां में कुछ टेस्टी खाना भी खाया. उनमें से दो सबसे अलग थे. इनमें से एक डिश मालाबार पराठा और मशरूम से बनाई गई थी.'
अनुपम ने पुरानी यादों को ताजा किया, क्योंकि उन्हें लगा कि जिंदगी में हर एक्सपीरियंस मायने रखता है. एक्टर ने पहले अपने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग जगहों पर और अलग-अलग लोगों के साथ अपनी फोटोज साझा कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, जिसमें उन्होंने सिनेमा में अपने 40 साल के सफर और अपने संघर्षों को याद किया.
View this post on Instagram
उन्होंने लिखा कि सेंट पॉल रोड पर मेरा तीसरा घर है. ये सारांश (1984 में पहली फिल्म) के दौरान की बात है और मैं पहली मंजिल पर रह रहा था. उन्होंने आगे लिखा कि बाल गंधर्व रंग मंदिर, (बांद्रा पश्चिम). पहली जगह जहां मैंने काम किया, जब मैं 3 जून 1981 को एक्टिंग स्कूल में नौकरी के लिए मुंबई आया था. तब मुझे पता चला कि वास्तव में कोई इमारत या जगह या एक्टिंग स्कूल नहीं था. हम समंदर किनारे पर क्लासेस ले रहे थे.
बता दें कि अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. देश में हो या फिर विदेश. अनुपम सोशल मीडिया के जरिए से अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. समय-समय पर वो अपनी मां और भाई के साथ क्वालिटी समय बिताते नजर आते हैं.
अनुपम ने हिंदी फिल्म में बतौर एक्टर एक अलग पहचान बनाई है. अनुपम ने कई फिल्मों में काम किया. कॉमेडी से लेकर विलेन के रोल में अनुपम को महारत हासिल है.