Anupam Kher Pics: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. मौजूदा समय में अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर काफी विवाद गर्माया हुआ है. आईएफएफआई 2022 (IFFI 2022) के समापन के दौरान इजराइली फिल्ममेकर नादव लैपिड (Nadav Lapid) की ओर से द कश्मीर फाइल्स फिल्म को बेहूद और प्रोपेगेंडा घोषित किया गया है. इस पर अनुपम खेर ने भी लैपिड की कड़ी आलोचना की है. ऐसे में इस विवाद के बीच अब अनुपम खेर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं.
सिद्धिविनायक मंदिर में पहुंचे अनुपम खेर
बुधवार की सुबह अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है. इन फोटो में आप देख सकते हैं कि अनुपम खेर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में मौजूद हैं. तस्वीरों की अगली स्लाइड में अनुपम खेर ने हाथ में एक फोटो फ्रेम पकड़ा हुआ है और साथ ही अपनी अपकमिंग फिल्म द सिग्नेचर के पोस्टर को भी शामिल रखा है.
अनुपम खेर ने इन लेटेस्ट तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है कि- 'सबकी सलमाती के लिए दुआ मांगी है. डायरेक्टर गजेंद्र अहिरे गोढ़ के निर्देशन में बनी मेरी अपकमिंग फिल्म 'द सिग्नेचर' की शूटिंग पूरी हो गई है.' मालूम हो कि इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ-साथ बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी अहम रोल में दिखाई देंगी.
इजराइली फिल्ममेकर पर भड़के अनुपम खेर
53वें इंटरनेशनल भारतीय फिल्म फेस्टिवल में इजराइली फिल्ममेकर नादव लैपिड की तरफ से द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर दिए गए विवादित बयान पर अनुपम खेर ने नाराजगी व्यक्त की है. अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कहा है कि- 'लैपिड ने मंच का गलत प्रयोग किया है.आजादी की इस दुनिया में हर कोई अपनी बात रखने का अधिकार रखता है, लेकिन उसे ये ध्यान रखना चाहिए कि वो कब और कहां अपनी राय रख रहा है. द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म की सफलता से कुछ लोगों के गले नहीं उतर रही है.'
यह भी पढ़ें- Entertainment News Live: विवाद के बीच विवेक अग्निहोत्री का एलान- अब 'द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड' भी बनाऊंगा