Anupam Kher: अनुपम खेर यारों के यार माने जाते हैं. यही कुछ दोस्ताना उनका उनके दोस्त सतीश कौशिक के साथ भी था. उन्होंने अपने दोस्त सतीश कौशिक से वादा किया था कि वो उनकी बेटी को अकेला नहीं छोड़ेंगे और इस वादे के लिए अक्सर वो अपने बिजी शेड्यूल से समय भी निकालते हैं. अब हाल ही में अनुपम वंशिका को उनके फेवरेट होटल में लंच पर लेकर गए. यहां उन्होंने वंशिका के साथ मस्ती तो की ही साथ ही सेल्फी के लिए पाउट करते भी नजर आए.


अनुपम ने वंशिका के साथ किया लंच
वंशिका कौशिक ने अपने लंच आउट का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'पापा और मैं अक्सर नाश्ते और लंच के लिए मैरियट आते थे. अपने पसंदीदा अनुपम चाचा के साथ वही करना काफी अच्छा है और जब हम मिले तो रील न बनाए ऐसा कैसे हो सकता. मेरे अपने अनुपम खेर के लिए.'


 






अनुपम खेर को वादा निभाते देख फैंस हुए इंप्रेस
अनुपम को अपना वादा निभाते देख एक्टर के फैंस काफी खुश हैं और उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए, एक फैन ने लिखा, "अनुपम सर आपकी दोस्ती को सलाम करते हैं सही कहा था जावेद अख्तर साहब ने, अनुपम जैसा दोस्त हो तो में भी मरना चाहूंगा." एक अन्य ने लिखा, "ये देखकर अच्छा लगा कि सर आप अपने सबसे अच्छे दोस्त के परिवार की देखभाल कर रहे हैं."




अनुपम ‘विजय 69’ की कर रहे हैं शूटिंग
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में अनुपम ने अपनी नई फिल्म ‘विजय 69’ की अनाउंसमेंट की थी. ये फिल्म एक सेक्सजेनरियन इंसान की लाइफ की कहानी है  जिसे अनुपम ने निभाया है जो 69 साल की उम्र में एक ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है. विजय 69 का निर्देशन अक्षय रॉय करेंगे.


यह भी पढ़ें: बेटी के जन्म के 6 महीने बाद जिम में पसीना बहाती दिखीं Bipasha Basu, लिखा- 'मेरा नया वर्जन'