नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कई मौकों पर तीखी आलोचना करने वाले अनुपम खेर पर्दे पर उनकी भूमिका में नज़र आएंगे. अनुपम खेर वरिष्ठ पत्रकार औऱ पूर्व प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह पर बनने वाली फिल्म मे मनमोहन सिंह का किरदार निभाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक ये एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की बड़े बजट वाली फिल्म होगी. बताया जा रहा है कि इसे रिलीज करने के लिए दिसंबर 2018 का वक्त तय किया गया है. यानि 2019 के लोकसभा चुनाव के ठीक पहले. जाहिर है फिल्म की रिलीज की टाईमिंग को लेकर सवाल उठ सकते हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग भारत में नहीं बल्कि किसी दूसरे देश में होगी. वहीं जरूरत के मुताबिक राष्ट्रपति भवन से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक के सेट लगाए जाएंगे. प्रधानमंत्री और देश की राजनीति पर आधारित फिल्म होने के कारण पहले शूटिंग भारत में ही करने का इरादा था. लेकिन विरोध औऱ शूटिंग में अड़चन की आशंका मद्देनज़र फिल्म की शूटिंग किसी औऱ देश में करने का फैसला किया गया.
हालांकि अभी ये तय नही कि शूटिंग किस देश में होगी. कास्टिंग को लेकर भी सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी की भूमिका के लिए विदेशी मूल के किसी कलाकार को लिया जाएगा. जिसके नाम का एलान जल्द ही होगा.
फिल्म एक साथ हिन्दी औऱ अंग्रेजी में बनेगी. साथ ही रिलीज के लिए अन्य कई भाषाओं में इसे डब किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन रत्नाकर गुट्टे कर रहे हैं. फिल्म की कहानी हंसल मेहता ने लिखी है जबकि सुनील बोहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं.
फिल्म के निर्माता सुनील बोहरा ने 2014 में ही किताब पढ़ने के बाद इसपर फिल्म बनाने के अधिकार खरीद लिए थे. बताया जा रहा है कि फिल्म में किताब में जिक्र किए सभी राजनीतिक घटनाओं को शामिल किया जाएगा. संजय बारू 2004 से 2008 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे.
बारू ने अपनी किताब में दावा किया है कि मनमोहन सिंह के कामकाज में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बार-बार हस्तक्षेप रहता था. इस किताब को कांग्रेस पार्टी ने खारिज कर दिया था. लेकिन इस किताब से उस धारणा को बल मिला कि मनमोहन सिंह एक ‘खामोश’ पीएम थे और उन्हें अपने बल पर दोनों कार्यकाल में फैसले लेने की आजादी नहीं थी. अनुपम खेर का इस फिल्म से जुड़ना कई मायनों में अहम है. दिग्गज अभिनेता न सिर्फ बीजेपी के कट्टर समर्थक हैं, बल्कि समर्थकों की मुखर आवाज़ भी हैं.