Watch: अनुपम खेर ने छोटे भाई राजू खेर को दी जन्मदिन की बधाई, कहा 'तुम मेरे जितने सफल नहीं लेकिन...‘
Anupam Kher Video: राजू खेर एक्टर अनुपम खेर के छोटे भाई हैं. आज उनके जन्मदिन पर बड़े भाई अनुपम खेर ने एक स्पेशल वीडियो पोस्ट किया है.
![Watch: अनुपम खेर ने छोटे भाई राजू खेर को दी जन्मदिन की बधाई, कहा 'तुम मेरे जितने सफल नहीं लेकिन...‘ anupam kher wishes younger brother raju kher on his 65th birthday video post viral Watch: अनुपम खेर ने छोटे भाई राजू खेर को दी जन्मदिन की बधाई, कहा 'तुम मेरे जितने सफल नहीं लेकिन...‘](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/bee65ccfe8e99b163d11e4d424bd97021662886151529353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupam Kher Wishes: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. अभिनेता कभी अपनी अदाकारी तो कभी अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. हाल ही में आई उनकी दो फिल्में कश्मीर फाइल्स और कार्तिकेय 2 भी काफी सफल रहीं. फिल्मों के साथ-साथ वह अपने परिवार संग भी वक्त बिताते हैं. अब उन्होंने अपने छोटे भाई राजू खेर को लेकर एक खास वीडियो शेयर किया है.
दरअसल, अनुपम खेर (Anupam Kher) के छोटे भाई राजू खेर आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अनुपम ने अपने भाई की खूबियां बताई हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, मेरे भाई राजू जन्मदिन मुबारक हो. ईश्वर तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दे. ईश्वर तुम्हें लंबा और स्वस्थ जीवन दे. तुम दुनिया के सबसे अच्छे भाई हो. यह वीडियो दुनिया को बताने के लिए है कि मेरी जिंदगी में तुम हो तो मैं कितना भाग्यशाली हूं. जीते रहो और खुश रहो.
View this post on Instagram
'मेरे जितने सफल नहीं हो तुम'
वीडियो में अनुपम खेर ने कहा है, 'तुम मुझसे छोटे हो लेकिन बड़े भाई की तरह मुझे सपोर्ट करते हो. तुम उतने सक्सेसफुल नहीं हो जितना मैं हूं, दुनिया के नजरिये से, लेकिन तुमने मेरी सक्सेस को अपनी सक्सेस बनाया हुआ है. जो तुम्हारा सबसे अच्छा गुण है. मुझे नहीं लगता कि अगर मैं तुम्हारी जगह होता तो मैं भी ऐसा ही फील कर पाता. तुम निस्वार्थ हो, हैरतंगेज हो और तुम्हारा सेंस ऑफ ह्यूमर जबरदस्त है. तुमको बचपन में मेरी वजह से बहुत सजा मिली क्योंकि मैं शरारतें करता था और तुम पकड़े जाते थे'.
मंझे हुए एक्टर हैं राजू खेर
अनुपम खेर के मुकाबले उनके भाई राजू खेर (Raju Kher) की चर्चा भले ही कम होती है, लेकिन वह भी एक मंझे हुए एक्टर हैं. वह फिल्म 'गुलाम', 'ओम जय जगदीश', 'डेल्ही बेली', 'शूटआउट एट वडाला', 'कृष 3' जैसी तमाम फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह वाइफ रीमा खेर और बेटी वृंदा खेर के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)