दिवंगत टीवी एक्टर अनुपम श्याम के भाई ने आमिर खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि सुपरस्टार आमिर खान ने उनके भाई से मदद करने का वादा किया था, इसके बाद कॉल करने पर उन्होंने फोन ही नहीं उठाया.
अनुपम श्याम की बीते सोमवार को मौत हो गई थी. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके शरीर के बहुत से अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. वे ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ और ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग श्याम ने बताया कि उनके भाई अनुपम ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ नामक शो के बंद होने से परेशान थे. इन सब कारणों से उनके मल्टी ऑर्गन फेल हो गए.
उन्होंने आशुतोष गोवारिकर की सुपरहिट फिल्म ‘लगान’ में आमिर खान के साथ काम किया था. वे पिछले कुछ सालों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. निधन से एक सप्ताह पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अनुराग श्याम ने दी जानकारी
अनुराग ने बताया, "आमिर खान ने हमें भरोसा दिलाया था कि वे हमारी मदद करेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने कुछ महीने बाद ही फोन उठाना बंद कर दिया." अनुराग ने आगे बताया, "मेरे भाई इस बात से परेशान थे कि उनका शो (मन की आवाज प्रतिज्ञा) बंद हो जाएगा. उनकी सेहत धीरे धीरे ख़राब होती गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था."
गौरतलब है कि अनुपम श्याम बीते कुछ समय से किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके. अनुपम श्याम ने फिल्म 'लगान' में आमिर खान के साथ काम भी किया है. उन्होंने गांधीगिरी, नायक सहित कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग की थी.
ये भी पढ़ें :-
शिल्पा शेट्टी को मेरे वीडियोज दिखाते थे राज कुंद्रा : शर्लिन चोपड़ा