Rupali Ganguly: Anupamaa की रुपाली गांगुली हैं TV की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस, 1 एपिसोड की फीस जान रह जाएंगे दंग
Rupali Ganguly: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली उर्फ अनुपमा मौजूदा समय में छोटे पर्दे की सबसे बड़ी अदाकाराओं में शामिल हैं. जिसके तहत वह एक एपिसोड के लिए मोटी फीस चार्ज करती हैं.
Anupamaa Rupali Ganguly: छोटे पर्दे के मशहूर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) से फैन्स के दिलों पर राज करने वाली टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं है. टीवी इंडस्ट्री में रुपाली गांगुली का दबदबा मौजूदा समय में अन्य एक्ट्रेस से काफी ज्यादा है. यही कारण है कि रुपाली गांगुली अपने टीवी सीरियल 'अनुपमा' के एक एपिसोड के लिए इतनी मोटी रकम चार्ज करती हैं, जिसे जानकर आपको हैरानी होगी. इतना नहीं इस लेख में हम आपको रुपाली गांगुली के बारे में हर जानकारी देने जा रहे हैं.
रुपाली गांगुली एक एपिसोड के लिए लेती हैं इतनी फीस
स्टार प्लस के बहुचर्चित टीवी सीरियल 'अनुपमा' में रुपाली गांगुली 'अनुपमा' का ही लीड रोल अदा करती हैं. यूं तो इस शो में रुपाली गांगुली के अलावा कई दिग्गज कलाकार मौजूद हैं. लेकिन इस पूरे सीरियल की कहानी अनुपमा के इर्द गिर्द ही घूमती हैं. मौजूदा समय में अनुपमा सीरियल छोटे पर्दे का सबसे बड़ा शो माना जाता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा करती हैं कि रुपाली गांगुली इस टीवी सीरियल के लिए प्रति एपिसोड लगभग 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं. जोकि फिलहाल टीवी इंडस्ट्री में सबसे अधिक सैलरी पाने वाली एकमात्र टीवी एक्ट्रेस हैं.
ऐसे किया एक्टिंग डेब्यू
कई लोगों को ऐसा लगता है कि रुपाली गांगुली ने अनुपमा सीरियल से ही टीवी जगत में कदम रखा है. लेकिन ऐसा नहीं है, इससे पहले रुपाली गांगुली बतौर बाल कलाकार 1985 में फिल्म 'साहिब' से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद रुपाली गांगुली ने 2000 में टीवी सीरियल 'सुकन्या' से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. जिसके तहत अनुपमा अब तक 'दिल है कि मानता नहीं, जिंदगी तेरी मेरी कहानी और संजीवनी' जैसी कई टीवी सीरियल में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं. लेकिन अनुपमा की तरह रुपाली गांगुली को सबसे अधिक पहचान सीरियल 'साराभाई vs साराभाई' से मिली थी.
बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं रुपाली गांगुली
इतनी ही नहीं रुपाली गांगुली टीवी के सबसे फेमस शो बिग बॉस (Bigg Boss) में भी शिरकत कर चुकी हैं. दरअसल बिग बॉस सीजन 1 के दौरान रुपाली बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा रुपाली गांगुली ने 'परदेसी मेरा दिल गया' फिल्म में भी काम किया था, हालांकि यह फिल्म बाद में जाके एक ठंडे बस्ते में चली गई.