Anupamaa: छोटे पर्दे के सबसे मशहूर शो अनुपमा के चाहने वालों की तादात काफी ज्यादा है. टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के इस बहुचर्चित शो अनुपमा को फैन्स काफी पसंद करते हैं, जिसकी वजह से यह टीवी सीरियल हर हफ्ता टीआरपी के मामले में नंबर वन रहता है. ऐसे में आने वाले समय में अनुपमा (Anupamaa) में कई नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. जिसके आधार पर अनुपमा के शाह परिवार में बवाल मचता नजर आएगा.
राखी दवे शाह परिवार को लेंगी निशाने पर
आने वाले सप्ताह में अनुपमा के घरवालों को काफी उतार-चढ़ाव से गुजरना होगा. स्टार प्लस के इस शो में राखी दवे यानी तसनीम शेख अनुपमा के शाह परिवार को निशाने पर लेंगी. उधर किंजल के साथ हुए हादसे के बाद सुधांशू पांडे उर्फ वनराज शाह पूरी तरह से घर को सिर पर उठाए घूम रहे हैं. राखी आने वाले समय में अपनी किंजल की गोद भराई की घोषणा करेंगी जोकि उनके घर पर आयोजित की जाएगी. राखा दवे की तरफ से उनके बड़बोलेपन का अनुपमा दो टूक जबाव देंगी. इतना ही नहीं बा और बाबूजी के खातिर अनुपमा राखी दवे का मुकाबला करती नजर आएंगी
किंजल की गोदभराई को होगा ऐलान
किंजल की मां राखी दवे अपनी बेटी की गोदभराई का ऐलान कर शाह परिवार में खलबली मचा देती हैं. इस पर मामला तब और गर्माएगा, जब राखी किंजल की गोदभराई की रस्म शाह परिवार के हाउस की जगह अपने घर रखने की बात कहती हैं. इस पर अनुपमा के घर में हर कोई हैरान होता जाता है. लेकिन किंजल अपनी ससुरालों के साथ खड़ी नजर आती है और अपनी मां के साथ जाने से इंकार कर देती है, जिससे इस शो के ट्विस्ट में मजा आने वाला है.
अनुपमा और बा में फूट डालेगी राखी
इतना ही नहीं अपने षडयंत्र के बाद राखी दवे अनुपमा और बा के बीच तनाव की स्थिति बना देती है. जिसकी वजह आने वाले एपिसोड में अनुपमा और बा की कहासुनी भी होगी. साथ ही राखी इन दोनों को अपनी अमीरी का रौब दिखाकर ताना भी मारती नजर आएंगी.