Anupam Kher Love Story: जब किरण थीं स्टार, तब गांव के साधारण इंसान थे अनुपम खेर... ऐसी थी दोनों की पहली मुलाकात
Anupam Kher Love Story: बॉलीवुड में कपल्स गोल्स सेट करने वाले अनुपम खेर और किरण खेर की पहली मुलाकात काफी दिलचस्प थी. अनुपम खेर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया.
![Anupam Kher Love Story: जब किरण थीं स्टार, तब गांव के साधारण इंसान थे अनुपम खेर... ऐसी थी दोनों की पहली मुलाकात anupan kher first meeting with kirron kher that time kirron was an star and anupam a simple boy of village Anupam Kher Love Story: जब किरण थीं स्टार, तब गांव के साधारण इंसान थे अनुपम खेर... ऐसी थी दोनों की पहली मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/496b8085c8cb1dd9e1cf5aea1febd3b81682995874469398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupam Kher Love Story: अनुपम खेर और किरण खेर बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक माने जाते हैं. दोनों 1985 में शादी के बंधन में बंधे थे और हर समय एक दूसरे के साथ रहे. अब अनुपम खेर ने किरण खेर से मिलने का दिलचस्प किस्सा शेयर किया है कि किरण जब स्टार बन चुकीं थीं उस वक्त वो एक सिंपल गांव के लड़के थे. फिर उनके पहले पति से अलग होने के बाद कैसे वो शादी के बंधन में बंधी.
'वो एक स्टार थीं और मैं साधारण गांव का लड़का'
एएनआई से बात करते हुए अनुपम खेर ने किरण खेर से पहली मुलाकात और उनकी लव स्टोरी के बारे में शेयर करते हुए बताया, 'वो पहले से ही एक स्टार थीं, उस वक्त वो थिएटर कर रही थीं, वो फिल्मों में काम कर रही थीं. वो एमए की फर्स्ट क्लास में थीं. मैं उनसे चंडीगढ़ में मिला था. मैं एक साधारण गांव का लड़का था. जाहिर है, हमारे बीच कोई संबंध नहीं था.'
शादी में परेशानी आने के बाद अनुपम के करीब आईं किरण
किरण खेर के बारे में बात करते हुए अनुपम खेर ने आगे बताया, 'वो तब शादीशुदा थीं और उनके पास सिकंदर (खेर) था. हम सबसे अच्छे दोस्त हुआ करते थे और हमने साथ में थिएटर किया था. बाद में, जब उसकी शादी में समस्याएं आईं, तो उन्होंने मुझे बताया कि मुझे उस व्यक्ति ने धोखा दे दिया जिसके साथ मैं थी और फिर चीजें बदलने लगीं, लेकिन हम हमेशा पहले सबसे अच्छे दोस्त बने रहते हैं.'
क्या है अनुपम खेर का सबसे बड़ा डर
अनुपम खेर से जब उनके सबसे बड़े डर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'यदि आप मुझसे मेरे सबसे बड़े डर के बारे में पूछेंगे, तो ये याददाश्त खोने का डर है. यदि आपके पास याददाश्त नहीं है, तो आपके पास कुछ भी नहीं है. दिलीप साब (कुमार) की याददाश्त चली गई. वो एक अद्भुत व्यक्ति थे, एक अद्भुत कहानीकार, कई चीजों के विशाल ज्ञान वाले व्यक्ति.'
बता दें कि अनुपम खेर बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं. उनके पास फिलहाल वैक्सीन वॉर, आई बी 71, इमरजेंसी, कागज 2, मेट्रो इन डिनो और सिग्नेचर इन हिज किट्टी जैसी फिल्में हैं.
यह भी पढ़ें: Met Gala 2023: इवेंट में व्हाइट गाउन पहन एंजेल बनकर पहुंचीं आलिया भट्ट, हर कोई हुआ खूबसूरती का कायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)