अनुराधा पौडवाल ने बायोलॉजिकल बेटी होने का दावा करने वाली महिला के इल्जाम को बकवास ठहराया
एक 45 वर्षीय महिला करमला मोडेक्स ने हाल ही में जानी-मानी गायिका अनुराधा पौडवाल पर अपनी बायोलॉजिकल मां होने का सनसनीखेज दावा कर सभी को चौका दिया है.
![अनुराधा पौडवाल ने बायोलॉजिकल बेटी होने का दावा करने वाली महिला के इल्जाम को बकवास ठहराया Anuradha Paudwal dismisses rumours of having any biological daughter अनुराधा पौडवाल ने बायोलॉजिकल बेटी होने का दावा करने वाली महिला के इल्जाम को बकवास ठहराया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/04105014/anuradha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: केरल के तिरुवनंतपुरम में रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला करमला मोडेक्स ने हाल ही में जानी-मानी गायिका अनुराधा पौडवाल पर अपनी बायोलॉजिकल मां होने का सनसनीखेज दावा कर सभी को चौका दिया है.
अनुराधा पौडवाल पर लगे इस आरोप के बाद जब एबीपी न्यूज़ ने अनुराधा पौडवाल से संपर्क किया तो उन्होंने इस संबंध में इंटरव्यू देने और बात करने से साफ मना कर दिया. मगर थोड़ा कुरेदे जाने पर अनुराधा ने इतना जरूर कहा, "इस इल्जाम में कोई दम नहीं है और ये इल्जाम पूरी तरह से बोगस हैं और ऐसे बकवास आरोपों पर मैं कुछ भी नहीं कहना चाहती हूं."
उल्लेखनीय है कि करमला मोडेक्स ने तिरुवनंतपुरम की एक अदालत में अनुराधा पौडवाल के खिलाफ एक मामला दायर कर उनसे 50 करोड़ रुपये के हर्जाने की भी मांग की है. 1974 में जन्मी करमला ने दायर याचिका में यह भी दावा किया है कि उन्हें गोद लेने वाले पिता पोन्नाचन चार-पांच साल पहले अपनी मृत्युशैया पर यह खुलासा किया था कि वो जब महज चार दिन की थीं, तो अनुराधा पौडवाल ने उन्हें पालने-पोसने के लिए पोन्नाचन और एग्नेस को गोद दे दिया था. करमला का दावा है कि अनुराधा पौडवाल उन दिनों एक बेहद व्यस्त रहनेवाली गायिका थीं, ऐसे में वे उस वक्त किसी बच्चे को संभालने की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहती थीं.
करमला का दावा है कि अनुराधा पौडवाल के अच्छे दोस्त पोन्नाचन उस वक्त सेना में कार्यरत थे और उस दौरान उनकी पोस्टिंग महाराष्ट्र में थी. उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिये गये इंटरव्यू में कहा कि जब उन्हें अनुराधा पौडवाल के अपनी मां होने के बारे में पता चला तो उन्होंने अनुराधा पौडवाल और उनके दो बच्चों से से कई बार संपर्क करने की भी कोशिश की थी, मगर उन्हें उनकी तरफ से कभी कोई सकरात्मक जवाब नहीं मिला.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)