Anuradha Paudwal Untold Story: 80 और 90 के दशक में एक ऐसी सिंगर की एंट्री हिंदी सिनेमा में हुई जिनकी आवाज ने हर किसी को दीवाना बनाया. उनकी आवाज में रोमांटिक गाने हो या भजन हो सभी तरह के गाने अच्छे लगते थे. आज भी जब रिएलिटी शोज में गेस्ट के तौर पर वो आती हैं तो कंटेस्टेंट्स उन्हें उनके सुपरहिट गानों से ट्रिब्यूट देते हैं. उस सिंगर का नाम अनुराधा पोडवाल है जिनके गाने सदाबहार रहे.
अनुराधा पोडवाल एक ऐसी सिंगर रही हैं जिन्हें लता मंगेशकर और आशा भोसले जैसी दिग्गज सिंगर के बराबर समझा जाने लगा था. अनुराधा के पति की मौत के बाद उनके ऊपर कुछ इल्जाम लगे और धीरे-धीरे उनका सिंगिंग करियर फिल्मों से कम होने लगा. अनुराधा पोडवाल ने फिल्मों में गाना क्यों बंद किया और इंडस्ट्री से धीरे-धीरे दूर क्यों हुईं?
अनुराधा पोडवाल का शुरुआती करियर
27 अक्टूबर 1954 को कर्नाटक के कारवार में अनुराधा पोडवाल का जन्म हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराधा पोडवाल ने कभी क्लासिक सिंगिंग की क्लास नहीं ली. उन्होंने लता मंगेशकर और आशा भोसले जैसी दिग्गज सिंगर्स के गानों पर रियास करते-करते सीख गईं. साल 1969 में अनुराधा ने अरुण पोडवाल के साथ शादी की थी जो फिल्म इंडस्ट्री से ही जुड़े थे. पति के कहने पर ही अनुराधा गायकी के क्षेत्र में आईं.
साल 1973 में आई फिल्म अभिमान से अनुराधा पोडवाल ने करियर की शुरुआत की. इनका पहला सुपरहिट गाना 'तू मेरा दिलबर है' था जो साल 1983 में आई फिल्म हीरो के लिए उन्होंने गाया था. इसके बाद उन्होंने ढेरों फिल्मों के लिए बैक टू बैक गाने गाए और वो हिट रहे. अनुराधा पोडवाल ने 80's और 90's में एक से बढ़कर एक सुपरहिट रोमांटिक गाने गाए. लेकिन एक समय के बाद अनुराधा ने फिल्मों में गाना बंद कर दिया और इसके पीछे की वजह साजिश रही है.
अनुराधा पोडवाल के गाने और भजन
अनुराधा पोडवाल ने 'दिल है कि मानता नहीं', 'धक-धक करने लगा', 'जानें जिगर जानेमन', 'मुझे तुमसे हैं इतने गिले' जैसे ब्लॉकबस्टर गाने गाए. अनुराधा पोडवाल ने 80 और 90 के दशक में बैक टू बैक फिल्मों के लिए गाने और उस दौर की सबसे पॉपुलर सिंगर बनीं. एक समय के बाद अनुराधा ने फिल्मों में गाना लगभग बंद कर दिया था और सिर्फ टी-सीरीज के लिए भक्ति गाने गाया करती थीं.
कैसे खत्म हुआ अनुराधा पोडवाल का करियर?
अनुराधा पोडवाल की आवाज इंडस्ट्री के म्यूजिशियन को पसंद आ रही थी और एक दिन में वो 25 से 30 रिकॉर्डिंग किया करती थीं. अनुराधा हर दिन कामयाबी की सीढ़ियों पर चढ़ रही थीं लेकिन उनके फेमस होने के बाद भी अरुण पोडवाल ने एसडी बरमन के साथ काम जारी रखा. बता दें, एसजी बरमन आरडी बरमन के पिता और आशा भोसले के ससुर थे. ऐसा बताया जाता है कि अनुराधा पोडवाल की कामयाबी से लता मंगेशकर और आशा भोसले को कुछ प्रॉब्लम होने लगी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार आशा भोसले अपने ससुर के स्टूडियो रिकॉर्डिंग के लिए गईं और वहां काम करने वाले अरुण पोडवाल को काफी बुरा-बुरा कहकर ऑफिस से निकलवा दिया. अनुराधा पोडवाल को ये बात बहुत बुरी लगी लेकिन उन्होंने इस मामले में कुछ नहीं कहा. साल 1991 में अरुण पोडवाल की एक एक्सीडेंट में मौत हुई और अनुराधा पोडवाल इससे काफी टूट गईं. फिर भी उन्होंने अपने प्रोफेशनल और पर्सनल करियर को अलग रखते हुए काम जारी रखा.
अरुण पोडवाल अपने पीछे अनुराधा और उनके तीन बच्चे छोड़ गए थे इसलिए अनुराधा को काम तो करना ही था. बाद में कुछ खबरें आईं कि लता मंगेशकर ने अनुराधा के फिल्मों में गाए गानों को अपनी आवाज से रिप्लेस कर दिया. इस बात की खबर जब अनुराधा को हुई तब उन्होंने फैसला लिया कि अब वो सिर्फ टी-सीरीज के लिए ही गाने गाएंगी. गुलशन कुमार ने उनका पूरा साथ दिया और उस दौरान दोनों के नाम को भी जोड़ा जाने लगा था.
साल 1997 में गुलशन कुमार की हत्या के बाद अनुराधा पोडवाल काफी डिस्टर्ब हुईं और उन्होंने फिल्मों में गाने ना गाने का फैसला लिया. हालांकि कुछ म्यूजिक डायरेक्टर्स के लिए उन्होंने कुछ डिसेंट गाने फिल्मों में गाए. लेकिन ज्यादातर भजन ही गाए जो अलग-अलग भाषाओं में होते थे. अब अनुराधा पोडवाल ने गाना काफी हद तक बंद कर दिया है और कभी-कभी रिएलिटी शोज में गेस्ट के तौर पर नजर आ जाती हैं.
करीबियों की मौत से अनुराधा पोडवाल रहीं दुखी
अनुराधा पोडवाल स्वभाव से बेहद शांत महिला हैं, ये तो सभी जानते हैं लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में कई लोगों को खो दिया है. इसके करण उनकी लाइफ में सुख के मौके कम ही आए. सबसे पहले अनुराधा पोडवाल ने अपने 1 महीने के बेटे की मौत देखी, उसके बाद पति की मौत से वो काफी दुखी हुईं. गुलशन कुमार को अनुराधा पोडवाल भाई मानती थीं जिन्होंने उनके करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद भी थी, उनकी भी हत्या हुई. इसके बाद साल 2020 में किडनी फेल होने के कारण अनुराधा पोडवाल के 35 साल के बेटे का भी निधन हुआ.
यह भी पढ़ें: Broken But Beautiful Season 5 का एकता कपूर ने किया ऐलान, चौथा सीजन सिद्धार्थ शुक्ला को किया डेडिकेट, देखें वीडियो