एक्सप्लोरर
Advertisement
अक्षय कुमार के लिए 'बैड न्यूज', 6 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर होगी इस मल्टीस्टारर फिल्म से भिड़ंत
अक्षय की इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर अनुराग बासु की मल्टी स्टारर फिल्म टकराएगी. इस फिल्म का ऐलान आज ही किया गया है. ये दोनों फिल्मों 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी.
नई दिल्ली: कल ही अक्षय कुमा की फिल्म 'गुड न्यूज़' की रिलीज डेट का ऐलान हुआ है और एक दिन बाद ही उनके लिए बैड न्यूज़ आ गई है. अक्षय की इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर अनुराग बासु की मल्टी स्टारर फिल्म टकराएगी. इस फिल्म का ऐलान आज ही किया गया है. ये दोनों फिल्मों 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी.
आज अनुराग बासु ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया जिसमें 'दंगल' गर्ल फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा साथ, अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर और पकंज त्रिपाठी जैसे सितारे नज़र आएंगे.
वहीं, 'गुड न्यूज़' को राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार , करीना कपूर खान , कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं. इसे धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है और कल ही करन जौहर ने रिलीज डेट का ऐलान किया.
पिछले साल से ही गुड न्यूज़ की शूटिंग शुरु हो चुकी है. अक्षय और करीना जल्द ही इसकी शूटिंग करेंगे.#GOODNEWS releases on the 6th of September, 2019!!! AKSHAY KAREENA DILJIT KIARA!!! Directed by RAJ MEHTA!! #capeofgoodfilms @DharmaMovies @akshaykumar #kareena @diljitdosanjh @Advani_Kiara @apoorvamehta18 @ShashankKhaitan pic.twitter.com/YelQThFKwS
— Karan Johar (@karanjohar) January 21, 2019
अनुराग बासु की फिल्म का टाइटल अभी निर्धारित नहीं है. इस फिल्म के कुछ सीक्वेंस अनुराग बासु पहले ही कोलकाता में अभिषेक बच्चन के साथ शूट कर चुके हैं. हाल ही में अनुराग ने राजकुमार और फातिमा के साथ भी भोपाल में फिल्म शूट की है. बाकी सितारे जल्द ही अपनी शूटिंग शुरु करेंगे. इस फिल्म में कौन सा एक्टर क्या रोल प्ले करने वाला है इस में जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि ये बताया गया है कि इसमें हर सितारा कुछ नया करता दिखेगा. अनुराग बासु ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ''मैं न्यू जेनेरेशन के इन टैलेंटेड एक्ट्रर्स के साथ काम करने को लेकर बहुत खुश हूं हालांकि म्यूजिक के लिए मैंने अपने पुराने दोस्त प्रीतम को चुना है.'' इस फिल्म को भूषण कुमार को-प्रोड्यूस करेंगे. भूषण कुमार ने कहा, ''अनुराग के स्टोरी टेलिंग का तरीका शानदार है और अपनी फिल्मों में वो पर्दे पर जादू बिखेरते हैं. मैं खुश हूं कि हम दोनों साथ काम कर रहे हैं. स्क्रिप्ट और शूटिंग प्रोसेस में है. मैं अनुराग के साथ और काम करने की योजना बना रहा हूं.'' अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इसमें से कोई फिल्ममेकर्स अपनी फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा देता है या फिर दोनों फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस भिड़ंत करती हैं. VIDEO: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव ने बताया कितना चैलेंजिंग था फिल्म 'ठाकरे' में काम करनाNot just #GoodNews, this is the best news of the day ???? Joining you guys on set real soon, till then sending my best wishes. https://t.co/yAPISABNMz
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 30, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion