नई दिल्ली: कल ही अक्षय कुमा की फिल्म 'गुड न्यूज़' की रिलीज डेट का ऐलान हुआ है और एक दिन बाद ही उनके लिए बैड न्यूज़ आ गई है. अक्षय की इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर अनुराग बासु की मल्टी स्टारर फिल्म टकराएगी. इस फिल्म का ऐलान आज ही  किया गया है. ये दोनों फिल्मों 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी.

आज अनुराग बासु ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया जिसमें 'दंगल' गर्ल फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा साथ, अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर और पकंज त्रिपाठी जैसे सितारे नज़र आएंगे.



वहीं, 'गुड न्यूज़' को राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार , करीना कपूर खान , कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं. इसे धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है और कल ही करन जौहर ने रिलीज डेट का ऐलान किया. 


पिछले साल से ही गुड न्यूज़ की शूटिंग शुरु हो चुकी है. अक्षय और करीना जल्द ही इसकी शूटिंग करेंगे.




अनुराग बासु की फिल्म का टाइटल अभी निर्धारित नहीं है. इस फिल्म के कुछ सीक्वेंस अनुराग बासु पहले ही कोलकाता में अभिषेक बच्चन के साथ शूट कर चुके हैं. हाल ही में अनुराग ने राजकुमार और फातिमा के साथ भी भोपाल में फिल्म शूट की है. बाकी सितारे जल्द ही अपनी शूटिंग शुरु करेंगे. इस फिल्म में कौन सा एक्टर क्या रोल प्ले करने वाला है इस में जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि ये बताया गया है कि इसमें हर सितारा कुछ नया करता दिखेगा.

अनुराग बासु ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ''मैं न्यू जेनेरेशन के इन टैलेंटेड एक्ट्रर्स के साथ काम करने को लेकर बहुत खुश हूं हालांकि म्यूजिक के लिए मैंने अपने पुराने दोस्त प्रीतम को चुना है.''



इस फिल्म को भूषण कुमार को-प्रोड्यूस करेंगे. भूषण कुमार ने कहा, ''अनुराग के स्टोरी टेलिंग का तरीका शानदार है और अपनी फिल्मों में वो पर्दे पर जादू बिखेरते हैं. मैं खुश हूं कि हम दोनों साथ काम कर रहे हैं. स्क्रिप्ट और शूटिंग प्रोसेस में है. मैं अनुराग के साथ और काम करने की योजना बना रहा हूं.''

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इसमें से कोई फिल्ममेकर्स अपनी फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा देता है या फिर दोनों फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस भिड़ंत करती हैं.

VIDEO: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव ने बताया कितना चैलेंजिंग था फिल्म 'ठाकरे' में काम करना