Anurag Basu Recalls His Cancer Journey: साल 2004 में डॉक्टर्स ने फिल्ममेकर अनुराग बसु (Anurag Basu) को ब्लड कैंसर (Blood Cancer) होने की जानकारी दी थी. हालांकि, वह अब कैंसर को मात देकर अपनी जिंदगी के मजे ले रहे हैं. लेकिन, उन दिनों उनकी हालत बेहद खराब थी. अनुराग बसु के आंतरिक अंगों (Internal Organs) से खून बहने लगा था. डॉक्टर्स ने उन्हें बताया था कि, उनके पास इब केवल 2 हफ्तों की जिंदगी बची है. उन दिनों उनकी वाइफ प्रेग्नेट थीं. जब फिल्ममेकर के परिवारवालों को पता चला था उनके पैरों तले जमीं खिसक गई थी. अनुराग बसु ने अपने बुरे दिनों के बारे में Unfiltered By Samdish में कई एक्सपीरिएंस शेयर किए हैं.
अनुराग बसु ने अपने कैंसर की जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा, उन्हें अपनी बीमारी की गंभीरता समझने में काफी वक्त लग गया था. उनके मुंह में बड़ा सा छाला हुआ था. डॉक्टर्स ने उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए एडमिट होने की सलाह दी, लेकिन अनुराग बसु शूटिंग पर चले गए थे. अनुराग बताते हैं, 'शाम में अचानक महेश भट्ट ने शूटिंग बंद करवा दी. इसके बाद मैं हॉस्पिटल गया. हॉस्पिटल में मैंने जब अपने मां-बाप का चेहरा देखा तो लगा कि कुछ तो गड़बड़ है. लेकिन बावजूद इसके मैं इमरान हाशमी के साथ बीयर पीने के लिए हॉस्पिटल से भाग निकला. धीरे-धीरे मेरी हालत खराब होती गई और किसी दवा का असर नहीं हो रहा था.
अनुराग की हालत इतनी बिगड़ गई थी कि उनके पेरेंट्स ने मिलना बंद कर दिया था. जब महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) उनसे मिलने आए और उन्होंने अनुराग के माथे पर हाथ रखा तो उनका हाथ कांप रहा था. उनके बाद अनुपम खेर (Anupam Kher) भी, उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है. अनुराग बताते हैं, 'मेरे इंटरनल ऑर्गन्स (Internal Organs Bleeding) बुरी तरह ब्लीड कर रहे थे और लोग ब्लड डोनेट (Blood Donate) करने आ रहे थे. मेरा चेहरा सूजा था. मैं सांस नहीं ले पा रहा था. घुटन से मुझे अहसास हुआ कि मेरी कंडीशन कितनी खराब है. मेरे आसपास लोग डर रहे थे क्योंकि कोई इलाज काम नहीं कर रहा था.'