'इंटीमेट सीन शूट करने से पहले अनुराग कश्यप ने मुझसे पीरियड्स डेट पूछी थी', Lust stories 2 एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Amruta Subhash On Intimate Scene with Anurag Kashyap : लस्ट स्टोरीज 2 की एक्ट्रेस अमृता ने खुलासा किया है कि इंटिमेट सीन की शूटिंग से पहले अनुराग कश्यप ने उनसे पीरियड्स डेट पूछी थी.
!['इंटीमेट सीन शूट करने से पहले अनुराग कश्यप ने मुझसे पीरियड्स डेट पूछी थी', Lust stories 2 एक्ट्रेस ने किया खुलासा Anurag kashyap asked about my Periods Date for Intimate scene shooting Reveals Lust stories 2 actress Amruta Subhash 'इंटीमेट सीन शूट करने से पहले अनुराग कश्यप ने मुझसे पीरियड्स डेट पूछी थी', Lust stories 2 एक्ट्रेस ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/06/c84fc5248cf545292fcbdf01e25646121688646380591357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amruta Subhash On Anurag Kashyap: एक्ट्रेस अमृता सुभाष (Amruta Subhash) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई एंथोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज़ 2 (Lust Stories 2) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में अमृता ने कोंकणा सेन के निर्देशन में बनी स्टोरी में काम किया है जिसमें एक्ट्रेस ने काफी बोल्ड सेक्स सीन दिए हैं जिनकी काफी चर्चा हो रही है. अमृता की नेचुरल एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है.
इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने कैमरे पर इंटीमेट सीन शूट करने को लेकर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की काफी तारीफ की है. अमृता ने बताया कि किस तरह 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान उन्होंने अमृता को कमफर्टेबल फील करवाया. यहां तक डायरेक्टर ने इंटीमेट सीन का शूट भी एक्ट्रेस की पीरियड्स डेट के हिसाब से रखा ताकी उन्हें कोई परेशानी ना हो.अमृता ने बताया कि सेक्स सीन की शूटिंग को लेकर अनुराग कश्यप काफी सेंसिटिव हैं.
नेटफ्लिक्स इंडिया से बातचीत के दौरान अमृता ने बताया, 'मैंने अपना पहला सेक्स सीन सेक्रेड गेम्स 2 में अनुराग के साथ ही किया था. यहां पुरुष या महिला होने के बारे में कोई सवाल नहीं था वो बेहद सेंसिटिव थे. उन्होंने डायरेक्शन टीम को बुलाया. उन्होंने ही मुझसे सवाल पूछा कि आपकी पीरियड्स डेट क्या है, इसलिए वो उसके आसपास सेक्स सीन शेड्यूल नहीं करेंगे. उन्होंने पूछा क्या आप इसे अपने पीरियड्स के दौरान करेंगी?.' आगे अमृता ने कहा सेंसिटव होने का जेंडर से कोई लेना देना नहीं है. ये किसी महिला और पुरुष होने से कहीं ऊपर है और अनुराग बहुत सेंसिटवि हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अमृता ने 'सेक्रेड गेम्स 2' में रॉ एजेंट की भूमिका निभाई थी. वहां बात करें 'लस्ट स्टोरीज़ 2' की तो एक्ट्रेस इसमें एक कामवाली का किरदार निभाया है जो सीमा यानी tillotama shome के घर पर काम करती है.
ये भी पढ़ें: Divya Khosla Kumar Mother Passed Away: दिव्या खोसला कुमार की मां का निधन, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)