शाहीन बाग पहुंचे अनुराग कश्यप ने मोदी सरकार को बताया 'अनपढ़', CAA और NRC का किया विरोध
शाहीन बाग पहुंचे अनुराग कश्यप ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए इसे अनपढ़ सरकार बताया.अनुराग कश्यप ने कहा कि अगर गृह मंत्री आपको सुरक्षित महसूस नहीं करवा सकते तो उन्हें ये पद छोड़ देना चाहिए.
सीएए और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध प्रदर्शन का केंद्र बन चुके दिल्ली के शाहीन बाग में शुक्रवार को फिल्मकार अनुराग कश्यप पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. दो महीने से चल रहे विरोध प्रदर्शन में यहां प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कश्यप ने कहा, "मैं बहुत दिनों से शाहीन बाग आना चाहता था. आप लोगों से हिम्मत मिलती है, इस हिम्मत से कितने सारे शाहीन बाग बन गए हैं."
अनुराग कश्यप ने कहा, "मैं सोच रहा था आऊंगा और स्टेज पर बिरयानी खाऊंगा. मैं किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं हूं. ये बहुत मुश्किल लड़ाई है, धैर्य की लड़ाई है, जो आप लोग लड़ रहे हैं और बहुत लोग जो आपको देख रहें है, वो सोच रहें है कि आप लोग छोड़ कर चले जाएंगे."
शाहीन बाग़ की दादियों में जितना प्यार है उतना तो कहीं नहीं देखा। और वहाँ की उम्दा बिरयानी भी खाई । उँगलियाँ तक चाटीं । मज़ा आ गया बस यही कहूँगा कि,शाहीन बाग़ ज़िंदाबाद ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 14, 2020
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अनुराग कश्यप ने कहा, " मैं सरकार की बहुत सारी चीजों से असहमत हूं. सरकार के पास दिल नहीं है, इनको प्यार की भाषा समझ नहीं आती. बस इसी तरीके से हम लड़ सकते हैं. सरकार से आप बस प्यार बांटते रहिए, सरकार बस ताकत को अपने हाथ में रखना चाहती है. इन्होंने अपने वादे नहीं निभाए. मैं इन पर विश्वास नहीं करता हूं. भारत सीमाओं से नहीं, यहां के लोगों से बनता है."
अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "गृह मंत्री हमें सुरक्षित महसूस नहीं करा सकते, तो किस बात के गृह मंत्री हैं. हमें उनसे सुरक्षा की भावना आनी चाहिए." उन्होंने कहा कि यदि कोई गलतफहमी है तो सरकार को चाहिए कि शाहीन बाग आए और बात करें, जब तक बात नहीं होगी मामला कैसे सुलझेगा.
WATCH: Anurag Kashyap eats the most talked about Biryani at #ShaheenBagh! Biryani unites all! ✨ pic.twitter.com/6Tt3d1zrn6
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) February 14, 2020
कश्यप ने कहा, "सड़क बंद नहीं है, लोग आ जा सकते हैं. लोग मुझ से ट्विटर पर कहते हैं कि गृह मंत्री से सम्मान से बात करूं, लेकिन उनके लिए मेरे मन में सम्मान नहीं है. उन्हें कानून का खुद नहीं पता है. यह सरकार अनपढ़ है."