Anurag Kashyap On Big Budget Flops: फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में बड़ी बजट में बनी फिल्मों के फ्लॉप होने को लेकर बात की है. उन्होंने दावा किया है कि बड़ी लागत के साथ बन रही फिल्मों में होने वाला खर्च असल में फिल्मों पर नहीं बल्कि स्टार्स की महंगी फरमाइशों पर लगता है. इसके चलते बड़े बजट से बनी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं.
ह्यूमन्स ऑफ सिनेमा यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा- 'मैंने अपने सेट पर इतनी सारी वैनिटी वैन कभी नहीं देखीं जितनी मैंने सेक्रेड गेम्स में देखीं. इसी तरह कल्चर की शुरुआत हुई और अब तब आप उसे बदल नहीं सकते. फिर उन लोगों को पेमेंट मिलनी शुरू हो गई जिन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया था और वो है टेक्निकल क्रू. ये एक तरह से सही है, लेकिन बहुत सारी एक्स्ट्रा चीजें आने लगीं.'
स्टार्स की डिमांड पर लग रहा पैसा!
बड़े बजट की फिल्मों के फ्लॉप होने को लेकर अनुराग कश्यप ने कहा, 'क्योंकि वे सिर्फ फिल्म पर खर्च नहीं कर रहे हैं. लोगों को एक बात समझने की जरूरत है कि जब हम एक फिल्म बनाते हैं तो हम काम कर रहे होते हैं, हम कुछ बना रहे होते हैं. ये कोई छुट्टी नहीं है, ये कोई पिकनिक नहीं है. फिल्म बनाने में बहुत सारा पैसा खर्च नहीं होता. ये साजो-सामान में चला जाता है, ये सेट में चला जाता है.'
फिल्म मेकर ने आगे कहा- 'आप जंगल के बीच में शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन एक कार खास तौर पर आपको वो फाइव स्टार बर्गर दिलाने के लिए तीन घंटे दूर शहर में भेजी जाएगी जो आप चाहते हैं.'
अनुराग कश्यप का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुराग कश्यप एक अनटाइटल्ड थ्रिलर फिल्म की तैयारी में लगे हैं जिसमें बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा दिखाई देंगे. पिंकविला के मुताबिक ये फिल्म स्टार स्टडेड अफेयर पर बेस्ड होगी जो कि रियल लाइफ इवेंट से इंस्पायर होगी. इस फिल्म की शूटिंग 14 मई से शुरू हो चुकी है और ये जून में खत्म भी हो जाएगी. कहा जा रहा है कि अनुराग के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म इसी साल के आखिर तक रिलीज हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'नफरत, भ्रष्टाचार और अहंकार को भारत ने हरा दिया है', चुनावी नतीजों पर स्वरा भास्कर