नए साल के ट्वीट पर अनुराग कश्यप ने बिग बी को घेरा, कहा- इस बार फर्क 19-20 का नहीं बहुत बड़ा है
अनुराग कश्यप इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और नागरिकता संशोधन कानून का खुलकर विरोध कर रहे हैं. उनका अब एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन को जवाब दिया है.
मुंबई: बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे हैं. ऐसे में शुक्रवार देर रात जब अमिताभ बच्चन ने न्यू ईयर को लेकर एक ट्वीट किया तो अनुराग कश्यप ने जो जवाब दिया उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने कहा कि नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. उन्होंने कहा कि ज़्यादा परेशान होने की बात नहीं है, बस 19-20 का ही फर्क है.
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट का अनुराग कश्यप ने जवाब देते हुए कहा, ''इस बार फर्क उन्नीस बीस का नहीं है सर, इस बार फ़र्क़ बहुत बड़ा है. फ़िलहाल आप कृपया अपनी सेहत का ख़याल रखें. अपने हिस्से का आपने 70 के दशक में ही कर दिया था, तबसे अपने अंदर का बच्चन हम अपने अंदर ले के घूम रहें हैं. इस बार सामने गब्बर हो या लाइन या फिर शाकाल, हम भी देखेंगे.''
इस बार फ़र्क़ उन्नीस बीस का नहीं है सर, इस बार फ़र्क़ बहुत बड़ा है । फ़िलहाल आप कृपया अपनी सेहत का ख़याल रखें ।अपने हिस्से का आपने ७० के दशक में ही कर दिया था , तबसे अपने अंदर का बच्चन हम अपने अंदर ले के घूम रहें हैं । इस बार सामने गब्बर हो या LION या फिर शाकाल ....हम भी देखेंगे https://t.co/Iv0h3hPrJI
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 27, 2019
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के संसद से पास होने के बाद बीत तीन हफ्ते से इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली, यूपी, बिहार समेत पश्चिम और दक्षिण भारत के अनेक राज्यों में लोग इस कानून के विरोध में सड़कों पर हैं. सरकार और प्रशासन प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए देश के शहरों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगाई गई है. अब एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे मोबाइल कंपनियों को हर घंटे करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ रहा असर
उद्धव ठाकरे के लिए सीएम हाउस की दीवारों पर लिखे मिले अपशब्द, पूर्व मुख्यमंत्री ने किया इनकार